चंडीगढ़: त्योहारी सीजन के चलते ट्रेन टिकट की बुकिंग में रेलवे ने बदलाव किया है. रेलवे ने वेटिंग टिकट के नियम में बदलाव किया है. अब टिकट लेने वाले 120 दिन की बजाय 60 दिन पहले ही टिकट बुक करवा सकते हैं. रेल मंत्रालय की ओर से गुरुवार से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा 120 दिन से घटकर 60 दिन कर दी गई है.
1 नवंबर से लागू होंगे नए नियम: नए नियम एक नवंबर से लागू होंगे. हालांकि ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा. इन ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा पहले से ही काम है. विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा. इसके साथ ही नई व्यवस्था के मुताबिक यात्री 4 महीने पहले ही अपनी सीट रिजर्व कर सकते हैं.