उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्मी में करें पहाड़ों की सैर; IRCTC ने लांच किया नैनीताल का टूर पैकेज, जानिए कितना होगा किराया - IRCTC NEWS - IRCTC NEWS

इंडियन रेलवे कैटरिज्म एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने नैनीताल के लिए टूर पैकेज शुरू किया है. जिसमें घूमने-फिरने और आने-जाने की पूरी व्यवस्था होगी. आइए जानते हैं किराया कितना है?

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 10:40 PM IST

लखनऊ: प्रचंड गर्मी से राहत पाने के लिए लोग गर्मी की छुट्टियों में पहाड़ों की सैर करना पसंद करते हैं. उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से लेकर हिमांचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों की तरफ यात्रियों का रुख रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी गर्मी से यात्रियों को राहत दिलाने के लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के नैनीताल की सैर का ये बेहतरीन रेल यात्रा पैकेज है.


चार रात और पांच दिन की होगी यात्राःइंडियन रेलवे कैटरिज्म एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने गर्मी में नैनीताल की रेल यात्रा का पैकेज लॉन्च किया है. चार रात और पांच दिन की यह यात्रा 13905 रुपये में की जा सकेगी. कन्फर्म टिकट के साथ आईआरसीटीसी थर्ड एसी में यह यात्रा कराएगा. नैनीताल में घूमने की व्यवस्था नॉन एसी वाहन से की जाएगी. इस दौरान नैनीताल, मुक्तेश्वर और भीमताल का भ्रमण कराया जाएगा. आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि थ्री स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था की जाएगी. प्रत्येक गुरूवार को इस पैकेज की यात्रा शुरू होगी. उन्होंने बताया कि अकेले ठहरने पर 30780 रुपये, दो लोगों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 17475 रूपये और तीन लोगों के एकसाथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 13905 रुपये का बजट आएगा. उन्होंने बताया कि इस पैकेज से जुड़ी जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com के अलावा 8287930908 व 8287930902 पर ली जा सकती है.


चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि नैनीताल के अलावा अन्य पहाड़ी राज्यों के लिए भी आईआरसीटीसी विशेष प्लान तैयार कर रहा है, जिससे यात्रियों को घूमने टहलने में किसी तरह की कोई परेशानी न आए. उनका बेहतरीन पैकेज उपलब्ध हो. आने-जाने और ठहरने की फिक्र छोड़कर यात्री सिर्फ घूमने फिरने का लुत्फ उठाएं. इस तरह के पैकेज जल्द लॉन्च किया जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details