धौलपुर. राजस्थान में धौलपुर जिले के नए एसपी सुमित मेहरड़ा ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने इस मौके पर जिले में कानून का इकबाल बुलंद रखने और अवैध गतिविधि, तस्करी, डकैती और बजरी परिवहन आदि पर अंकुश लगाने की बात कही.
नवपदस्थ एसपी ने कहा कि जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है. आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए आमजन से सीधा संवाद कर असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी, जिससे लोगों के बीच पुलिस का विश्वास कायम रहे. एसपी ने अवैध शराब कारोबार और बिना नंबरी वाहनों के साथ असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए. इसके साथ ही एसपी ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मौके पर ही सीओ सिटी तपेंद्र मीणा को निर्देश दिए. उन्होंने जिले में बदमाशों से सख्ती से निपटने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं.