उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के प्रोग्राम में खाना खा रहे सिपाही को IPS ने लगायी फटकार, कहा- शर्म नहीं आती, तुरंत प्लेट रखो - IPS Shubham Agarwal Viral Video

आजमगढ़ में आईपीएस शुभम अग्रवाल ने एक बुजुर्ग सिपाही को फटकार लगायी. ये बुजुर्ग सिपाही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव योगी के कार्यक्रम के दौरान खाना खा रहा था. आईपीएस ने कहा- तुम्हें यहां खाना खाने के लिए बुलाया है. शर्म नहीं आती, प्लेट रखो. ये वीडियो (IPS Shubham Agarwal Viral Video) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

Etv Bharat आजमगढ़ में आईपीएस शुभम अग्रवाल ने एक बुजुर्ग सिपाही को फटकार लगायी.
Etv Bharat ips-shubham-agarwal-reprimands-constable-eating-food-at-cm-program-in-azamgarh-viral-video

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 4:13 PM IST

आजमगढ़ में आईपीएस शुभम अग्रवाल ने खाना खा रहे बुजुर्ग सिपाही को फटकार लगायी

आजमगढ़:आजमगढ़ में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. आजमगढ़ में आईपीएस शुभम अग्रवाल ने इस प्रोग्राम में खाना खाते एक बुजुर्ग सिपाही को देख लिया. फिर क्या था, उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने सिपाही से कहा- यहां खाना खाने बुलाया है. शर्म नहीं आती है, प्लेट रखो. वहां मौजूद किसी शख्स ने इस बातचीत का वीडियो शूट कर लिया. अब ये वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.

वर्ष 2021-22 बैच के आईपीएस शुभम अग्रवाल बतौर क्षेत्राधिकारी सदर के पद पर आजमगढ़ में तैनात हैं और अंडर ट्रेनिंग काम कर रहे हैं. ये वीडियो मंगलवार (13 फरवरी 2023) का बताया जा रहा है. इस वीडियो में वह सिपाही को फटकार लगाते दिख रहे हैं. उन्होंने बुजुर्ग सिपाही को तुरंत प्लेट रखने को कहा. साथ ही कहा कि तुम्हों यहां खाना खाने बुलाया है. शर्म नहीं आती, प्लेट रखो. उनका लहजा इतना घटिया था, जिसकी उम्मीद एक आईपीएस अधिकारी से नहीं की जा सकती. इस वीडियो में उनके बर्ताव की लोग आलोचना कर रहे हैं.

इस वीडियो के बारे में बोलने के लिए कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. वहीं इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की आगमन को लेकर कुछ सिपाही ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित थे. उनको ड्यूटी स्थल पर भेजा गया था. आजमगढ़ के कंधरापुर क्षेत्र में एक स्कूल में बीजेपी की कलस्टर बैठक मंगलवार को हुई थी. इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए थे. सीएम मोहन यादव ने तीन सत्रों में आजमगढ़, बलिया, लालगंज, सलेमपुर और लोकसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जीत का मंत्र भी साझा किया था.
ये भी पढ़ें- खेत पर किसान की मौत, परिजनों ने दी हत्या की तहरीर, पुलिस ने जानवर के हमले की लिखी शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details