झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आईपीएस अंजनी अंजन को मिला गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक, नक्सलियों के खिलाफ अभियान ऑक्टोपस का किया था नेतृत्व - IPS ANJANI ANJAN

नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के लिए झारखंड के आईपीएस अंजनी अंजन को गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक से सम्मानित किया गया है.

Home Minister Medal
आईपीएस अंजनी अंजन को गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक से सम्मानित करते राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2025, 9:32 PM IST

पलामूःझारखंड के तेज तर्रारआईपीएस अंजनी अंजन को गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक मिला है. वर्तमान में अंजनी अंजन पलामू एसीबी एसपी के पद पर तैनात हैं. इससे पूर्व अंजनी अंजन लातेहार में एसपी के पद पर तैनात थे. रांची में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आईपीएस अंजनी अंजन को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक से सम्मानित किया है.

ऑक्टोपस अभियान चलाने के लिए मिला पदक

आईपीएस अंजनी अंजन को लातेहार के इलाके में माओवादियों के खिलाफ सबसे सफल अभियान ऑक्टोपस चलाने के लिए पदक दिया गया है. अंजनी अंजन के नेतृत्व में बूढ़ापहाड़ के इलाके में माओवादियों के खिलाफ अभियान ऑक्टोपस चलाया गया था. बूढ़ापहाड़ की इलाके में अभियान ऑक्टोपस 2022-23 में चलाया गया था. इस अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली थी. सुरक्षबलों ने माओवादियों के ट्रेनिंग सेंटर बूढ़ापहाड़ पर कब्जा किया था. इस अभियान का नेतृत्व अंजनी अंजन कर रहे थे. उस दौरान कई बड़े माओवादी पकड़े गए थे. साथ ही कई ने आत्मसमर्पण किया था.

बूढापहाड़ को कराया गया था नक्सल मुक्त

अभियान ऑक्टोपस सितंबर 2022 में शुरू हुआ था और जनवरी 2023 में बूढापहाड़ कब्जे के साथ खत्म हुआ था. 27 जनवरी 2023 को बूढ़ापहाड़ पर पहली बार सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे थे. बूढ़ापहाड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय भी सबसे सफल अभियान मानती है. पूरे देश में बूढ़ापहाड़ मॉडल को अपनाया जा रहा है और माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details