झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में मुर्गी दान फैक्ट्री जमीन विवाद की जांच, सीओ ने कागजात प्रस्तुत करने का दिया निर्देश - Occupying government land - OCCUPYING GOVERNMENT LAND

Investigation into allegations of occupying government land. गिरिडीह में सरकारी भूमि पर कब्जा जमाने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी. इस शिकायत के बाद अंचल अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की है. इसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन को कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

Investigation into allegations of poultry feed factory occupying government land in Giridih
मुर्गी दाना फैक्ट्री की जांच करते अधिकारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2024, 4:09 PM IST

गिरिडीहः जिला के औद्योगिक इलाके में बना रहे मुर्गी दाना फैक्ट्री पर सरकारी भूमि कब्जा करने के आरोप की जांच करने गुरुवार को सदर अंचलाधिकारी मो असलम मोहनपुर इलाके में पहुंचे. यहां पर फैक्ट्री के बाहर हो रहे निर्माण के संदर्भ में स्थानीय ग्रामीण और फैक्ट्री प्रबंधन से जानकारी ली. जानकारी लेने के अलावा मौके पर मौजूद अमीन अजय यादव व कर्मचारी शम्भू विश्वकर्मा ने उस जमीन की मापी की जिस पर डीवीसी का पैनल रूम बनाया जा रहा था. नापी के बाद अंचलाधिकारी ने फैक्ट्री प्रबंधन को चंद घंटे के अंदर कागजात जमा करने के निर्देश दिया.

क्या कहा अंचलाधिकारी ने

यहां पर अंचलाधिकारी मो. असलम ने बताया कि श्रीलंगटा बाबा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायत की थी. शिकायत है कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा गैरमजरुआ जमीन को घेरने का प्रयास किया जा रहा है. यह भी शिकायत थी कि प्रबंधन द्वारा प्लॉट नंबर 317 में कमरा का निर्माण करवाया जा रहा है. वहीं फैक्ट्री प्रबंधन का कहना था कि जिस कमरे का निर्माण हो रहा है वह प्लॉट संख्या 318 है जो रैयती है. ऐसे में अभी काम रोकने का निर्देश दिया गया है साथ ही साथ कागजात जमा करने को कहा गया है.

गिरिडीह में मुर्गी दान फैक्ट्री जमीन विवाद की जांच (ETV Bharat)

क्या कहते हैं ग्रामीण

इस मामले पर उपप्रमुख कुमार सौरव और पंचायत समिति सदस्य शुभांकर गुप्ता का कहना है कि मौजा गादी श्रीरामपुर में गादी श्रीरामपुर मोहनपुर मुख्य मार्ग के बगल में 3.35 एकड़ भूमि जो खतियान में गैरमजरुआ दर्ज है. इस जमीन पर कब्जा का प्रयास किया जा रहा है. इसकी शिकायत सीओ से की गई थी. गुरुवार को जांच करने सीओ आए थे. हमलोग किसी भी कीमत पर सरकारी भूमि पर कब्जा होने नहीं देंगे. कहा कि जरूरत पड़ा तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.

रैयती खाते की जमीन पर हो रहा काम- प्रबंधन

इसको लेकर श्रीलंगटा बाबा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड आशुतोष पांडे ने कहा कि डीवीसी के नियमानुसार पैनल रूम फैक्ट्री के बाउंड्री के बाहर होना चाहिए. इसी नियम के अनुसार पैनल रूम बाउंड्री के बाहर बनाया जा रहा है. इसके लिए डीवीसी का कंस्ट्रक्शन क्लीयरेंस भी प्राप्त है. निर्माण के पश्चात ये रूम डीवीसी को हैंडओवर कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य प्लॉट संख्या 318 में चल रहा है जो रैयती खाता है. जहां तक 317 नंबर प्लॉट का सवाल है तो यह जमीन गैरमजरुआ खास है जिसकी अद्यतन जमाबंदी कायम है. इस प्लॉट के 3.35 एकड़ जमीन की एलपीसी 2008-09 में ही अंचल से ही निर्गत किया गया है. इस फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक आसपास के गांव के ही हैं. कुछ लोगों अपने निजी स्वार्थ के लिए हमें परेशान कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- मुर्गी दाना फैक्ट्री पर सरकारी भूमि कब्जा करने का आरोप, ग्रामीणों का प्रदर्शन, प्रबंधन ने कहा- झूठी है बात - Occupation of government land

इसे भी पढ़ें- प्रतिबंधित सूची में गई गिरिडीह अंचल की 50 हजार एकड़ भूमि, जंगल - झाड़ के साथ सरकारी भूमि पर संचालित मिली फैक्ट्री, कार्रवाई की तैयारी - Illegal occupation of land

इसे भी पढ़ें- महिला की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार - Land occupied in Jhumri Tilaiya

ABOUT THE AUTHOR

...view details