गिरिडीहः जिला के औद्योगिक इलाके में बना रहे मुर्गी दाना फैक्ट्री पर सरकारी भूमि कब्जा करने के आरोप की जांच करने गुरुवार को सदर अंचलाधिकारी मो असलम मोहनपुर इलाके में पहुंचे. यहां पर फैक्ट्री के बाहर हो रहे निर्माण के संदर्भ में स्थानीय ग्रामीण और फैक्ट्री प्रबंधन से जानकारी ली. जानकारी लेने के अलावा मौके पर मौजूद अमीन अजय यादव व कर्मचारी शम्भू विश्वकर्मा ने उस जमीन की मापी की जिस पर डीवीसी का पैनल रूम बनाया जा रहा था. नापी के बाद अंचलाधिकारी ने फैक्ट्री प्रबंधन को चंद घंटे के अंदर कागजात जमा करने के निर्देश दिया.
क्या कहा अंचलाधिकारी ने
यहां पर अंचलाधिकारी मो. असलम ने बताया कि श्रीलंगटा बाबा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायत की थी. शिकायत है कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा गैरमजरुआ जमीन को घेरने का प्रयास किया जा रहा है. यह भी शिकायत थी कि प्रबंधन द्वारा प्लॉट नंबर 317 में कमरा का निर्माण करवाया जा रहा है. वहीं फैक्ट्री प्रबंधन का कहना था कि जिस कमरे का निर्माण हो रहा है वह प्लॉट संख्या 318 है जो रैयती है. ऐसे में अभी काम रोकने का निर्देश दिया गया है साथ ही साथ कागजात जमा करने को कहा गया है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
इस मामले पर उपप्रमुख कुमार सौरव और पंचायत समिति सदस्य शुभांकर गुप्ता का कहना है कि मौजा गादी श्रीरामपुर में गादी श्रीरामपुर मोहनपुर मुख्य मार्ग के बगल में 3.35 एकड़ भूमि जो खतियान में गैरमजरुआ दर्ज है. इस जमीन पर कब्जा का प्रयास किया जा रहा है. इसकी शिकायत सीओ से की गई थी. गुरुवार को जांच करने सीओ आए थे. हमलोग किसी भी कीमत पर सरकारी भूमि पर कब्जा होने नहीं देंगे. कहा कि जरूरत पड़ा तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.