मोबाइल टावर से कीमती उपकरण चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार (ETV BHARAT REPORTER) नई दिल्ली/नोएडा:मोबाइल टावर से मंहगे उपकरण चोरी करने वाले गैंग का नोएडा पुलिस ने पर्दाफाश किया. क्राइम रिस्पॉन्स टीम और थाना सेक्टर 142 पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर रात्रि और सुबह के समय मोबाइल टावर से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैटरी व अन्य सामान चोरी करते थे. इनके साथ एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है.
डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह है, जो नोएडा, दिल्ली, एनसीआर, मध्य प्रदेश, राजस्थान में घूम घूमकर मोबाइल टावरों को चिह्नित कर दिन व रात्रि के समय चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. गिरफ्तार आरोपी मोबाइल टावरों से सामान को चोरी करके दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर मंहगे दामों में बेचते थे.
डीसीपी ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सदस्य विकास उर्फ टोई है, जो पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है. टोई ने जेल से बाहर आते ही एक नया गिरोह तैयार कर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोबाइल टावरों से कीमती सामान चोरी करने लगे. इस गिरोह का मुख्य सदस्य विकास स्विफ्ट गाड़ी में अपने साथियों के साथ सवार होकर दिन के समय में मोबाइल टावरों को चिह्नित करते थे.
चिह्नित किए गए टावरों पर रात्रि में चोरी करने पहुंचते थे. विकास उर्फ टोई मोबाइल टावर चढ़ जाता है. और औजारों की मदद से उसमें लगे रेडियो रिसिवर यूनिट व बैटरी व अन्य कीमती उपकरणों को काटकर नीचे गिरा देता है. उसके साथी उन सामान को उठाकर गाड़ी में रख कर फरार हो जाते थे. इस गिरोह के मुखिया विकास चोरी किए गए सामान को बेचने का काम करता है, जो दिल्ली का रहने वाला है और मौके से फरार हो गया है.