नूंह/चंडीगढ़ : हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल शोभा यात्रा को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 21 जुलाई यानि आज शाम 6 बजे से 22 जुलाई तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी रहेगी. इसके साथ ही बल्क मैसेज सेवाओं पर भी बैन लगा दिया गया है. गृह विभाग की तरफ से इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है.
ब्रज मंडल शोभा यात्रा के लिए तगड़े इंतज़ाम :आपको बता दें कि ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर इस बार सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. आसमान से जमीन तक खाकी इस बार हर हरकत पर नजर रख रही है. जमीन और आसमान के साथ अरावली पर्वत पर भी पैरामिलिट्री कमांडो तैनात किए जाएंगे. खुफिया विभाग ने अभी से नूंह शहर, नल्हरेश्वर मंदिर, अरावली पर्वत, बडकली चौक, झिरकेश्वर मंदिर सहित श्रृंगेश्वर मंदिर (सिंगार) यात्रा समापन स्थलों तक की मैपिंग कर डाली है. इसके अलावा डॉग स्क्वॉड और हॉर्स स्क्वॉड को भी तैनात किया जा चुका है. वहीं सीआरपीएफ, आरएएफ समेत जवानों की कई कंपनियां इस बार तैनात रहेंगी. सूत्रों के मुताबिक करीब 2000 पुलिस के अधिकारी, पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों के जवान इस बार सुरक्षा का जिम्मा संभालने जा रहे हैं. खास बात ये है कि ब्रज मंडल शोभायात्रा में बाहरी राज्यों और जिलों से शामिल होने के लिए आने वाले लोगों की गाड़ियों को भी पूरी तरह से चेक किया जाएगा.
श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारी :जलाभिषेक यात्रा अमन और भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो, इसको लेकर पीस कमेटी की बैठकों से लेकर अलग-अलग समुदाय के लोगों की बैठकें बुलाई गई हैं. इस बार सबसे खास बात ये है कि मुस्लिम समाज के लोग भी जलाभिषेक यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इलाके में अभी से स्वागत द्वार लगने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसके अलावा फूल मालाओं से यात्रा का जगह - जगह स्वागत किया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले साल जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह जिले में हिंसा हुई थी. उस समय भी इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी. कुल मिलाकर इस बार पुलिस प्रशासन कोई चूक करने के मूड में नहीं है.