उदयपुर : शहर में हुई हिंसा के 5 दिन बाद इंटरनेट की बहाल कर दी गई है. दो छात्रों के बीच चाकूबाजी के बाद शहर में तनाव फैल गया था. कई जगह तोड़फोड़ और आगजनी के बाद शासन-प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं. चाकूबाजी में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. हिंसा के बाद अब उदयपुर फिर से पटरी पर लौट रहा है और जनजीवन सामान्य हो रहा है. ऐसे में प्रशासन ने इंटरनेट सेवा से पाबंदी हटाने का फैसला लिया है. वहीं, उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा का इंटरनेट बहाली के बाद एक बड़ा बयान सामने आया है.
उदयपुर रेंज आईजी ने दी सख्त हिदायत :उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि उदयपुर में 5 दिन बाद इंटरनेट की बहाली की गई है. सभी शहारवासियों से अपील की है कि इंटरनेट सेवाएं शुरू होने के साथ ही तरह-तरह की अफवाहें फैलाने का कुछ लोग प्रयास कर सकते हैं, इसलिए किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए. इसके साथी इस तरह की कोई भी अफवाह या कोई पोस्ट किसी व्यक्ति के द्वारा डाली जाती है, तो उसकी सूचना पुलिस को दें. आईजी ने कहा कि अगर कोई अफवाह फैलाने का कोशिश करेगा, तो हमारी सभी पर नजर है.