राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : राजस्थान के जिला मुख्यालयों पर हुए योगाभ्यास, जानिए कौन से जिले में क्या हुआ ? - YOGA DAY 2024 - YOGA DAY 2024

Yoga Day in Rajasthan, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजस्थान के जिला मुख्यालयों पर योगाभ्यास के आयोजन हुए. इन जिलों में कहीं राज्य सरकार के मंत्रियों ने भागीदारी निभाई तो कहीं सांसद और जिला कलेक्टर ने उपस्थित रहकर योग साधकों का उत्साहवर्धन किया.

International Yoga Day
श्रम मंत्री डॉ किरोड़ी मीणा ने सवाईमाधोपुर में किया योगाभ्यास (photo etv bharat swaimadhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 4:36 PM IST

सवाईमाधोपुर.जिले में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को भरपूर उत्साह के साथ मनाया गया. इस दौरान गांव कस्बों से लेकर शहरों में जगह जगह योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया. जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन मैदान पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया.

सवाई माधोपुर के विधायक एवं कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग भारत की आध्यात्मिक धरोहर है. इससे आज पूरी दुनिया लाभान्वित हो रही है. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव और पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित जिले के आलाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया.इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी योगाभ्यास किया. योग शिक्षक रजत भारद्वाज ने सभी को योग करवाया.

पढ़ें: राजस्थान में योग दिवस पर उत्साह, ​देखिए कहां क्या हुआ

करौली में योग दिवस पर दिया निरोग रहने का संदेश : करौली में मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में योग और प्राणायाम का विशेष महत्व बताया.

अजमेर में हजारों लोगों ने किया योग:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अजमेर में हजारों लोगों ने योग करके योग दिवस को सार्थक किया. साथ ही शारारिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग को जीवन का हिस्सा बनने का संकल्प लिया. जिले की हर ग्राम पंचायत, उपखंड और जिला स्तर पर जगह जगह सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित हुए. मुख्य कार्यक्रम अजमेर के पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित हुआ. यहां पुलिस कर्मियों के साथ आमजन ने भी प्रशिक्षित योग गुरु से योग के गुर सीखे और योग के विभिन्न आसान भी किए.

अजमेर में हजारों लोगों ने किया योग (photo etv bharat ajmer)

योग के लिए करीब दो हजार से अधिक लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा, अजमेर पुलिस रेंज आईजी लता मनोज कुमार, कलेक्टर भारती दीक्षित, एसपी देवेंद्र बिश्नोई नगर निगम डिप्टी मेयर नीरज जैन समेत कई गणमान्य लोग और मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण क्षेत्र से विधायक अनीता भदेल कार्यक्रम में नहीं आए. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से चद्रवरदाई नगर में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया. ब्रह्माकुमारी योगिनी ने कहा कि तन का योग आवश्यक है लेकिन मन का स्वस्थ रहना भी जरूरी है. इसलिए लोगों को मेडिटेशन भी करवाया गया.

यह भी पढ़ें: जयपुर के जंतर मंतर में योग कार्यक्रम, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के योग साधकों सहित 16 देशों के विद्यार्थियों ने किया योग

जयपुर में सीआईएसएफ ने मनाया योग दिवस:राजधानी जयपुर के आमेर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आठवीं आरक्षित वाहिनी के जवानों और अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया. सीआईएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने योगाभ्यास करके सभी को स्वास्थ्य और योग के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर वाहिनी के वरिष्ठ कमांडेंट सीएमओ (एसजी) डॉक्टर नवीन चंद्रा, उप कमांडेंट सुरेश चौधरी सहित वाहिनी के बल सदस्यों ने भाग लिया. योग के दौरान कमांडर आशीष कुमार ने शरीर की बीमारियों से बचाव के बारे में भी जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details