भोपाल। दुनियाभर में 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है. योग का उद्देश्य लोगों को हेल्थ के प्रति जाग्रत करना है. बॉलीवुड से लेकर राजनेता तक अपनी दिनचर्या में योग शामिल करते हैं, और इनकी फिटनेस का राज भी योगा ही है. आपने प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तो योग करते हुए कई बार देखा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने योगा के मूव्य देख हैरान रह जाएंगे. योग दिवस से पूर्व उन्होंने योगा करते हुए एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वह मयूरासन, शीर्षासन और कई अन्य योग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से प्रतिदिन योगा करने की अपील की है.
योग करते सीएम का वीडियो वायरल
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पहले गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के स्टाफ द्वारा जारी एक वीडियो में उन्हें चुनौतीपूर्ण योगाभ्यास करते हुए दिखाया गया. वीडियो में सीएम मोहन यादव स्थिर शरीर के साथ 'बकासन' और 'शीर्षासन' जैसे कठिन व्यायाम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक करीबी सहयोगी ने बताया कि योग लंबे समय से मुख्यमंत्री की दिनचर्या रही है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने सभी से प्रतिदिन योग करने की अपील की है.
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा योगा कार्यक्रम
एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री 21 जून (शुक्रवार) को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हिस्सा लेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्रीअन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ भी करेंगे. इसमें मोटे अनाज की खेती करने के लिए किसानों का प्रेरित किया जाएगा. अगर बारिश होती है तो ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री आवास पर योगा डे मनाया जाएगा.