जयपुर.राजस्थान के जयपुर की गरिमा सैनी सांगानेर में अपने पिता की ब्लू पॉटरी स्टूडियो पर जब आई, तब उन्होंने आज मिली कामयाबी के बारे में कभी नहीं सोचा था. गरिमा इंटरनेशनल बिजनेस में मास्टर्स की डिग्री हासिल कर चुकीं हैं. करियर को तय करने के वक्त पिता से डाइनिंग टेबल पर मिले मशवरे पर उन्होंने ब्लू पॉटरी स्टूडियो को ज्वाइन किया. गरिमा कहती हैं कि कामयाबी के लिए जरूरी यह है कि 'आपको जिंदगी में क्या नहीं करना है, इसका अंदाजा, क्या करना है से बेहतर होना चाहिए'. वे बताती हैं कि ब्लू पॉटरी की कला में उनके पिता को आदर्श मानकर ही आगे बढ़ीं हैं. पिता गोपाल सैनी ने इस कला को अपना सरताज बनाया और उन्होंने बचपन से इस कला को सींचा है. लिहाजा आज की कामयाबी के पीछे लंबा सफर भी है.
कभी पिता को मिले थे ताने:गरिमा ने बताया कि कभी दो बेटियों और बेटा न होने के कारण समाज पिता को ताने भी मारता था. बेटियों को मिली आजादी आसपास के लोगों को सुहाती भी नहीं थी. कई बार मां को भी रिश्तेदार उलाहना दिया करते थे, पर अब वह और उनकी छोटी बहन मिलकर माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर रहीं हैं. गरिमा ने पिता की विरासत को चुना तो बहन दिल्ली यूनिवर्सिटी की नेशनल प्लेयर हैं. उन्होंने कहा कि माता-पिता के सपोर्ट के कारण वह खुद को सौभाग्याशील महसूस करती हैं.
पढ़ें. अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में देसी कला के रंग, मेहमानों को लुभाएगी राजस्थान की ब्लू पॉटरी और मिनिएचर आर्ट
अंतर्राष्ट्रीय मंचों से मिली प्रेरणा : गरिमा ने कहा कि जब देश-दुनिया के लोगों से उनकी मुलाकात हुई, तो उन्होंने ब्लू पॉटरी की तारीफ सुनी. इससे उन्हें परंपरागत काम से जुड़ने की प्रेरणा मिली. वे कहती हैं कि जीवन में कर्म के साथ न्याय करना होगा और कामयाबी जरूर मिलेगी. गरिमा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ स्विट्जरलैंड के दौरे की यादें भी साझा करतीं हैं. वहां उन्होंने वी लैड के नाम से आयोजित मंच पर महिलाओं पर आधारित मुद्दों को लेकर संवाद में हिस्सा बनने का मौका मिला. इस मंच पर उन्हें पैतृक विरासत ब्लू पॉटरी को दुनिया तक पहुंचाने का मौका मिला.
कला के मुरीद अंबानी परिवार और फिल्मी कलाकार : गरिमा को ब्लू पॉटरी के जरिए ही अंबानी परिवार के दो आयोजन में जाने का मौका मिला. वे रिलायंस की ब्रांड स्वदेश के साथ 2.5 साल से जुड़ीं हैं. देश की जानी मानी शख्सियतों के बीच उन्हें नीता अंबानी कल्चरल सेंटर में जाकर अपनी कला का जौहर दिखाने का मौका भी मिला है. वे कहती हैं कि आज देश में उनकी कामयाब सफर को आगे बढ़ाने में इन लम्हों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. नीता अंबानी उनकी कला से काफी प्रभावित हुईं हैं. अंबानी परिवार ने अपने ड्राइंग हॉल और बेडरूम में जयपुर की ब्लू पॉटरी के पॉट लगाए हैं. हाल ही में जामनगर आए मार्क जुकरबर्ग ने भी गरिमा की इस कला को देखा. इस दौरान मार्क ने गरिमा से जाना कि कैसे दुनिया की कला से ब्लू पॉटरी आर्ट जुदा है. यह कितना मेहनत का काम है. गरिमा की इस आर्ट के मुरीद फिल्म सितारें, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और कई जाने माने लोग भी हैं.
पिता गोपाल सैनी के साथ गरिमा