हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'वॉयस ऑफ शिवरात्रि' प्रतियोगिता के लिए इस दिन होंगे ऑडिशन, ऐसे करें आवेदन - SHIVRATRI 2025

छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 के दौरान 'वॉयस ऑफ शिवरात्रि' प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

International Shivratri Festival 2025
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 7:39 AM IST

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 को लेकर छोटी काशी मंडी में तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. इस साल 26 फरवरी को शिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा. वहीं, अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए कलाकारों के ऑडिशन भी आयोजित किए जाएंगे. 19 फरवरी से 23 फरवरी तक मंडी के पड्डल मैदान स्थित टेबल टेनिस हॉल में सुबह 11 बजे कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे. इस बार महोत्सव के दौरान उभरते गायकों के लिए 'वॉयस ऑफ शिवरात्रि' प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. इसमें विजेता के अलावा बेस्ट स्टेज परफॉर्मर और मोस्ट यूनीक वॉयस के पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

प्रतियोगिता में सिर्फ सोलो परफॉर्मेंस

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 सांस्कृतिक कार्यक्रम उप-समिति के अध्यक्ष एवं एडीसी मंडी रोहित राठौर ने बताया, "शिवरात्रि महोत्सव के दौरान नवोदित गायकों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से वॉयस ऑफ शिवरात्रि-2025 प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है. इसमें बॉलीवुड, लोक गायन, हिमाचली, इंडी, शास्त्रीय गायन, फ्यूजन जैसी गायन विधाओं में प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. आवेदक गायक की आयु एक जनवरी, 2025 को 16 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए. प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों एवं बाहरी राज्यों के प्रतिभागी भी भाग ले सकते हैं. इसमें केवल एकल (सोलो) गायन ही रखा गया है और युगल गीत, समूह गान या अन्य समूह प्रदर्शन इसमें शामिल नहीं होंगे."

प्रतियोगिता के लिए कैसे करें आवेदन ?

  • 'वॉयस ऑफ शिवरात्रि' प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से अधिकारिक गूगल फॉर्म लिंक या ऑफलाइन माध्यम से जिला विकास कार्यालय (ग्रामीण विकास) मंडी में आवेदन कर पंजीकरण करवाया जा सकेगा.
  • आवेदक को आधार कार्ड या समकक्ष वैध पहचान पत्र, जन्म तिथि से संबंधित प्रमाण-पत्र तथा अपना एक नवीन पासपोर्ट साईज फोटो साथ देना होगा.
  • वॉयस ऑफ शिवरात्रि प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण पूरी तरह से फ्री होगा.
  • आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी, 2025 को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है. इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • जिन गायकों ने पहले ही ऑडिशन के लिए आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है.
  • ऐसे आवेदक मंडी जिले की अधिकारिक वेबसाइट https://hpmandi.nic.in पर, डीसी मंडी व जिला लोक संपर्क अधिकारी मंडी के फेसबुक पेज पर अपना नाम देख सकते हैं.
  • इसके अलावा ऑडिशन के बारे में पुष्टि भी इन्हीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी.

'वॉयस ऑफ शिवरात्रि' प्रतियोगिता के नियम

  • 'वॉयस ऑफ शिवरात्रि' के लिए प्रथम चरण के ऑडिशन शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं के ऑडिशन के साथ ही होंगे.
  • पहले चरण के इन ऑडिशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ही अगले चरण में प्रवेश मिलेगा.
  • किसी भी प्रतिभागी को मुख्य प्रतियोगिता के लिए सीधे प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • प्रतिभागी ऑडिशन के लिए अपनी पसंद का कोई भी गाना चुन सकता है.
  • हालांकि आपत्तिजनक या अनुचित विषय-वस्तु (कंटेंट) पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी.
  • निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागियों का चयन उनके स्वर की गुणवत्ता एवं सुरों पर पकड़, रीद्म एवं समय, स्टेज पर प्रस्तुतिकरण व विश्वास, मौलिकता व लाइव प्रस्तुति इत्यादि विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा.
  • निर्णायक मंडल भी अपनी पसंद का गाना गाने के लिए कह सकते हैं.
  • प्रथम चरण में प्राप्त अंक मुख्य प्रतियोगिता (फाइनल राउंड) के लिए मान्य नहीं होंगे.
  • अगर कोई अंतिम चरण का प्रतिभागी नाम वापस लेता है तो अगले उच्च अंक वाले को मौका दिया जाएगा.
  • फाइनल राउंड में गायक को एक बॉलीवुड या इंडी गाना, एक लोक या भक्ति रस पर आधारित गाना (जिसमें सूफी, भजन या उप-शास्त्रीय गायन शामिल है) सहित एक फ्यूजन या शास्त्रीय गाना प्रस्तुत करना होगा.
  • निर्णायक मंडल के पास गाने से संबंधित शर्त इत्यादि में बदलाव का अधिकार रहेगा.
  • अंतिम चरण के लिए आयोजन समिति अलग से स्लॉट निर्धारित करेगी.
  • 'वॉयस ऑफ शिवरात्रि' का अंतिम चरण 4 मार्च, 2025 को महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में सेरी मंच पर सायं 4.30 बजे से आयोजित किया जाएगा.
  • उसी दिन इस प्रतियोगिता के विजेता का नाम घोषित किया जाएगा.
  • प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
  • फाइनल राउंड के अन्य सभी प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

चयनित प्रतिभागियों के लिए नियम

एडीसी मंडी रोहित ठाकुर ने बताया प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों के लिए नियम निर्धारित किए गए हैं. जिनका सभी प्रतिभागियों को पालन करना होगा.

  • प्रथम चरण की ऑडिशन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अन्य सभी कलाकारों को उनके प्रदर्शन व प्राप्त अंकों के आधार पर पहले की तरह सेरी मंच पर आयोजित सांस्कृतिक संध्याओं के लिए चयनित किया जाएगा.
  • चयनित प्रतिभागियों को इसकी जानकारी फोन के जरिए दी जाएगी.
  • निर्णायक मंडल का फैसला अंतिम माना जाएगा.
  • ऑडिशन के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि, सह-प्रतिभागी, निर्णायक मंडल या आयोजकों के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नकारात्मक टिप्पणी या फिर किसी से दुर्व्यवहार मान्य नहीं होगा.
  • ऐसे प्रतिभागी को तत्काल प्रभाव से निष्कासित समझा जाएगा.
  • ऑडिशन के लिए आने वाले कलाकारों को अपने ठहरने, खान-पान व यात्रा इत्यादि का व्यय स्वयं वहन करना होगा.
  • प्रतिभागी कलाकारों को निर्धारित तिथि एवं सारणी के अनुसार समय पर पहुंचना होगा.
  • देरी से आने पर प्रतिभागी कलाकारों को अयोग्य घोषित किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि कब है, 26 या 27 फरवरी? यहां जानें पूजा मुहूर्त और पारण का सही समय

ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर बन रहे हैं दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों के जीवन में होगा बड़ा बदलाव, चमकने वाली है किस्मत!

ABOUT THE AUTHOR

...view details