जबलपुर : सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के डॉ. संजय कुमार की अमेरिका तक वाहवाही हो रही है. उन्हें ब्रेस्ट कैंसर पर एक अनोखी रिसर्च के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. डॉक्टर संजय कुमार यादव ने ब्रेस्ट कैंसर के डायग्नोज, कीमोथेरेपी, ऑपरेशन से लेकर शरीर के ठीक होने तक के सभी विषयों पर सटीक निदान तैयार किए हैं, जो पूरी दुनिया के लिए नए हैं. इस रिसर्च में बताया गया ट्रीटमेंट काफी सस्ता भी है, जिससे ब्रेस्ट कैंसर के सटीक इलाज का दावा भी किया गया है.
चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि
मेडिकल कॉलेज जबलपुर के डॉ. संजय कुमार को इसी खास उपलब्धि के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अमेरिकन कॉलेज के सर्जन और अमेरिकन सोसाइटी ऑफ ब्रेस्ट सर्जन द्वारा जबलपुर के डॉक्टर संजय कुमार यादव का नाम इंटरनेशनल स्कॉलर अवार्ड 2025 के लिए चयनित किया गया है. संजय कुमार यादव को मिलने वाला यह अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. इसमें भारत ही नहीं दुनियाभर के ब्रेस्ट कैंसर सर्जन ने अपने आवेदन भेजे थे.
कौन हैं डॉ. संजय कुमार यादव?
डॉ. संजय कुमार यादव जबलपुर सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर और एंडोक्राइन सर्जरी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर और यूनिट इंचार्ज हैं. उन्हें सेंट एंटोनियो ब्रेस्ट कैंसर संगोष्ठी अमेरिका में ये पुरस्कार दिया जा रहा है. इस दौरान वे अपनी शोध उपलब्धियां पर विस्तृत चर्चा करेंगे. इसके साथ ही उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ग्लोबल सर्जरी ग्रुप ने भी लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया है. इस उपलब्धि पर डॉ. संजय कुमार यादव ने कहा, '' मैं अमेरिकन कॉलेज के सर्जन और अमेरिकन सोसाइटी ऑफ ब्रेस्ट सर्जन की टीम का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मेरा नाम इस अवॉर्ड के लिय सिलेक्ट किया. इस रिसर्च में मेरी पूरी टीम का विशेष योगदान है और मैं उनका आभारी हूं.