मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्रेस्ट कैंसर का नया इलाज, जबलपुर के डॉक्टर का अमेरिका में डंका, मिला इंटरनेशनल अवार्ड - JABALPUR DR BREAST CANCER RESEARCH

जबलपुर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर संजय कुमार यादव की अमेरिका तक वाहवाही, कर दिखाया ये काम

INTERNATIONAL SCHOLAR AWARD 2025
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 12:49 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 3:36 PM IST

जबलपुर : सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के डॉ. संजय कुमार की अमेरिका तक वाहवाही हो रही है. उन्हें ब्रेस्ट कैंसर पर एक अनोखी रिसर्च के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. डॉक्टर संजय कुमार यादव ने ब्रेस्ट कैंसर के डायग्नोज, कीमोथेरेपी, ऑपरेशन से लेकर शरीर के ठीक होने तक के सभी विषयों पर सटीक निदान तैयार किए हैं, जो पूरी दुनिया के लिए नए हैं. इस रिसर्च में बताया गया ट्रीटमेंट काफी सस्ता भी है, जिससे ब्रेस्ट कैंसर के सटीक इलाज का दावा भी किया गया है.

चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि

मेडिकल कॉलेज जबलपुर के डॉ. संजय कुमार को इसी खास उपलब्धि के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अमेरिकन कॉलेज के सर्जन और अमेरिकन सोसाइटी ऑफ ब्रेस्ट सर्जन द्वारा जबलपुर के डॉक्टर संजय कुमार यादव का नाम इंटरनेशनल स्कॉलर अवार्ड 2025 के लिए चयनित किया गया है. संजय कुमार यादव को मिलने वाला यह अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. इसमें भारत ही नहीं दुनियाभर के ब्रेस्ट कैंसर सर्जन ने अपने आवेदन भेजे थे.

अपनी रिसर्च और उपलब्धि के बारे में बताते डॉ. संजय (Etv Bharat)

कौन हैं डॉ. संजय कुमार यादव?

डॉ. संजय कुमार यादव जबलपुर सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर और एंडोक्राइन सर्जरी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर और यूनिट इंचार्ज हैं. उन्हें सेंट एंटोनियो ब्रेस्ट कैंसर संगोष्ठी अमेरिका में ये पुरस्कार दिया जा रहा है. इस दौरान वे अपनी शोध उपलब्धियां पर विस्तृत चर्चा करेंगे. इसके साथ ही उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ग्लोबल सर्जरी ग्रुप ने भी लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया है. इस उपलब्धि पर डॉ. संजय कुमार यादव ने कहा, '' मैं अमेरिकन कॉलेज के सर्जन और अमेरिकन सोसाइटी ऑफ ब्रेस्ट सर्जन की टीम का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मेरा नाम इस अवॉर्ड के लिय सिलेक्ट किया. इस रिसर्च में मेरी पूरी टीम का विशेष योगदान है और मैं उनका आभारी हूं.

क्यों खास है ब्रेस्ट कैंसर के इलाज की ये रिसर्च?

दरअसल, ब्रेस्ट कैंसर दुनिया में एक बड़ी बीमारी है. इसका इलाज भी काफी महंगा है इसलिए कई बार कई मरीज ट्रीटमेंट तक नहीं करवा पाते.भारत में भले ही इसकी सुविधाएं हैं लेकिन अभी भी गरीब इस महंगे इलाज को बिना सरकारी सहायता के नहीं करवा पा रहे हैं. इसी समस्या के निदान के लिए डॉक्टर संजय कुमार यादव की टीम ने उनके नेतृत्व में ब्रेस्ट कैंसर के मामले में एक नई तकनीक विकसित की है.

इस बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाते डॉ. संजय व उनके साथी (Etv Bharat)

क्या होता है ब्रेस्ट कैंसर?

एनएचएस डॉट यूके के मुताबिक, '' ब्रेस्ट कैंसर, जैसा की इस कैंसर का नाम है यह ब्रेस्ट यानी स्तनों में होने वाला कैंसर है. ये कैंसर स्तन के टिशू में होता है, जब स्तन के सेल्स अनियंत्रित रूप से बढ़कर एक ट्यूमर का रूप ले लेते हैं. महिलाओं को हेने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर काफी आम है. हालांकि यह पुरुषों को भी हो सकता है.''

डॉ. संजय यादव की टीम के कुछ खास काम

डॉ. संजय कुमार यादव के अनुसार, उनकी टीम ने लो कॉस्ट सेंटिनल लिप नोट बायोप्सी पर काम किया है, जिसमें कीमोथेरेपी के बाद मरीज को ज्यादा समस्याएं नहीं होती. इसी कड़ी में तीसरा काम प्लास्टिक सर्जरी पर किया गया है, जिसमें मरीज के सौंदर्य और कैंसर से होने वाले दुष्परिणामों को संतुलित किया गया है. यह कुछ ऐसी तकनीके हैं, जिनमें बहुत कम पैसे और बहुत कम संसाधनों में ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से लड़ा जा सकता है. वही रिसर्च में इनके सटीक रिजल्ट मिलने का भी दावा किया गया है.

यह भी पढ़ें -

Last Updated : Jan 13, 2025, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details