छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सियान सम्मान कार्यक्रम में सीएम साय, अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर दी लोगों को सौगात - Siyan Samman program - SIYAN SAMMAN PROGRAM

सूरजपुर में सियान सम्मान कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय ने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया. सीएम ने सूरजपुर जिले के लिए कुछ अहम घोषणाएं भी की हैं. उन्होंने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई.

SIYAN SAMMAN PROGRAM
सियान सम्मान कार्यक्रम में सीएम साय (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 1, 2024, 7:05 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2024 पर सियान सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए. उन्होंने सूरजपुर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी जनपदों से एक एक हितग्राहियों को आवास की चाभी सौंपकर शुभकामनाएं दी. सूरजपुर जिले में अब तक 35 हजार 254 हितग्राहियों को आवास मिल चुका है. इनके खातों में 505 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं.

हितग्राहियों ने जताई खुशी: विष्णु देव साय ने मंच से समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत हितग्राहियों को 200 श्रवण यंत्र, 100 व्हीलचेयर, 7 हजार से ज्यादा छड़ी, 150 ट्राइपॉड बेस्ड छड़ी का वितरण किया. उन्होंने पांच हितग्राहियों को वयोवृद्ध कार्ड और पांच अन्य हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड भी दिया. मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के पांच हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड, पांच गांव के हितग्राहियों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र भी बांटा.

स्वच्छता की शपथ: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य स्तरीय सियान सम्मान कार्यक्रम में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों, नागरिकों और वरिष्ठजनों को स्वच्छता की शपथ दिलायी.

सीएम विष्णु देव साय की बड़ी घोषणाएं

  1. ग्राम पंचायत शिवनन्दनपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिलेगा.
  2. ग्राम बिहारपुर में खुलेगी सहकारी बैंक की शाखा.
  3. पहाड़ गांव को पर्यटन का दर्जा मिलेगा.
  4. सूरजपुर जिला अस्पताल में सीटी स्कैन व्यवस्था होगी.
  5. भैयाथान सूरजपुर में सड़क निर्माण की घोषणा.
  6. सूरजपुर महाविद्यालय में सिंथेटिक ग्राउंड बनेगा.
  7. प्राथमिक शाला गोपालपुर में नया भवन बनेगा.

सूरजपुर के सियान सम्मेलन में सीएम साय ने जिले को विकास कार्यों की सौगात दी है. इन विकास कार्यों में हर वर्गों का ख्याल रखा गया है. सीएम के विकास कार्यों के गिफ्ट को लेकर सूरजपुर जिले के लोग काफी खुश हुए.

मुंगेली में तोखन साहू ने सियान सदन भवन का किया लोकार्पण, कहा-बुजुर्ग हमारे समाज का गौरव

मुख्यमंत्री ने वृद्धाश्रम में लिया बुजुर्गाे का आशीर्वाद, सियान वाटिका में Physiotherapy center का किया शुभारंभ

रायपुर के आयुर्वेदिक केंद्रों में सियान जतन क्लीनिक की शुरुआत, जानिए इसकी खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details