झारखंड

jharkhand

सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन के संदर्भ में झारखंड बना अग्रणी, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञों ने रखे विचार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2024, 10:01 PM IST

International conference in Ranchi. सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन के संदर्भ में दूरगामी कदम उठाने के लिहाज से झारखंड एक अग्रणी राज्य बन गया है. यह बातें वक्ताओं ने सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन फॉर फ्यूचर रेडी विषय पर रांची में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में कही.

http://10.10.50.75//jharkhand/14-February-2024/jh-ran-05-international-conference-7209874_14022024181318_1402f_1707914598_282.jpg
International Conference In Ranchi

रांची में सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन फॉर फ्यूचर रेडी विषय पर आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में अपनी राय रखते विशेषज्ञ.

रांची: वर्तमान समय में तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन से पूरी दुनिया चिंतित है. ऐसे में 2070 तक कार्बन उत्सर्जन जीरो कर पर्यावरण को बचाने में जुटे दुनियाभर के देशों में भारत ने अग्रणी भूमिका निभाने के लिए कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसके तहत झारखंड में देश का पहला सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन फॉर फ्यूचर रेडी विषय पर दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस बुधवार से शुरू हो गया है. जिसमें भविष्य का रोडमैप तैयार किया जा रहा है. रांची के रेडिशन ब्लू होटल में चल रहे इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के पहले दिन झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते और टास्क फोर्स झारखंड के चैयरमैन एके रस्तोगी ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉन्फ्रेंस के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उद्घाटन सत्र के बाद विभिन्न विषयों पर कई सत्रों में देश-दुनिया से आए विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी.

भारत सहित 30 देशों के प्रतिनिधि कॉन्फ्रेंस में हुए शामिल

कॉन्फ्रेंस के पहले दिन झारखंड के मुख्य सचिव के अलावे उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर के पदाधिकारी शामिल हुए. कॉन्फ्रेंस में अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, जर्मनी समेत विश्व के 30 देशों की प्रसिद्ध संस्थाओं के विशेषज्ञ कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए और अपनी-अपनी राय रखी.

जलवायु अनुकूल अर्थव्यवस्था के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धः मुख्य सचिव

इस मौके पर मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिबद्ध है कि सस्टेनेबल ट्रांजिशन की इस प्रक्रिया में कोई भी पीछे नहीं छूटे. इसलिए इसे समावेशी और सहभागी बनाया गया है. इसके तहत राज्य में बेहतर नीति निर्धारण को दिशा देने के लिए दुनिया के बेस्ट प्रैक्टिसेज पर चर्चा के लिए आज का दिन विशेष हमारे लिए है. इससे कार्बन न्यूट्रल और जलवायु अनुकूल अर्थव्यवस्था की दिशा में बेहतर परिणाम सामने आएंगे.

जस्ट ट्रांजिशन के संदर्भ में झारखंड बना अग्रणी राज्य

जस्ट ट्रांजिशन के संदर्भ में कॉन्फ्रेंस में आए देश-दुनिया के विशेषज्ञों और पदाधिकारियों ने कहा कि झारखंड इस मामले में अग्रणी राज्य बन गया है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने कहा कि जस्ट ट्रांजिशन के संदर्भ में दूरगामी कदम उठाने के लिहाज से झारखंड एक अग्रणी राज्य बन गया है. झारखंड के परिवेश के लिए अनुकूल कम कार्बन से जुड़े नवाचारों और प्रभावी रणनीतियों को अपनाना चाहिए.

स्वच्छ ऊर्जा आधारित बुनियादी ढांचा बनाने पर जोर

सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम यानी यूएनडीपी की रेजिडेंट रिप्रेजेंटेटिव इजाबेल त्सचान ने स्वच्छ ऊर्जा आधारित बुनियादी ढांचे निवेश और वैकल्पिक आजीविका को बढ़ावा देने के लिए ज्ञान साझा करने पर जोर दिया. उन्होंने झारखंड में जस्ट ट्रांजिशन को और समावेशी बनाने के लिए लाइवलीहुड और जेंडर समानता को प्राथमिकता सूची में लाने की सराहना की.

कॉन्फ्रेंस में आठ विषयों पर विचार रखेंगे विशेषज्ञ

गुरुवार 15 फरवरी तक चलने वाले इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में आठ विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा अपने-अपने विचार रखे जाएंगे. जिसमें निम्न कार्बन, स्टेट होल्डर के बीच साझेदारी को बढ़ावा देना और ट्रांजिशन से जुड़ी रणनीतियों के क्रियान्वयन के लिए नीतिगत ढांचे को तैयार करने जैसे विषय शामिल हैं.

भविष्य की चिंता सुलझाने के लिए एक तरह का प्रयासः एके रस्तोगी

झारखंड टास्क फोर्स के अध्यक्ष एके रस्तोगी ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस में यूएनडीपी इंडिया, विश्व बैंक जैसे संगठनों का सहयोग हमें प्राप्त हुआ है और उनकी भागीदारी से भविष्य की चिंता को अभी से सुलझाने के लिए एक तरह का यह प्रयास किया गया है.

ये भी पढ़ें-

सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन पर झारखंड ने की अगुआई, रांची में 14-15 फरवरी को देश का पहला इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस

सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन के जरिए भविष्य की तैयारी में जुटा झारखंड, मुख्य सचिव ने कहा- राज्य के विकास की होगी नई रूपरेखा तैयार

NCAP रिपोर्टः देश के सबसे प्रदूषित राज्यों में झारखंड दूसरे नंबर पर, राज्य में धनबाद सबसे प्रदूषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details