कुल्लू: भारत में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए अब लखपति दीदी योजना के माध्यम से उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा. भारत सरकार के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लखपति दीदी योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि साल 2025 तक इस योजना के माध्यम से देश की 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी योजना से जोड़ा जाएगा. फिलहाल यह योजना राजस्थान व उत्तराखंड में ही शुरू की गई है. इस योजना के माध्यम से महिलाओं के जीवन में बदलाव लाया जाएगा. महिलाओं को आत्मनिर्भर भी बनाया जाएगा.
महिलाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग:लखपति दीदी योजना के तहत स्वयं सहायता समूह व स्वरोजगार की राहत ताक रही महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उन्हें स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम भी दिए जाएंगे, ताकि इसके माध्यम से वह अपना कारोबार शुरू कर सकें. इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा लखपति दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. जिसमें महिलाओं को इलेक्ट्रीशियन, प्लंबिंग, ड्रोन संचालन, एलईडी बल्ब बनाना जैसे काम भी सिखाए जाएंगे.
स्वरोजगार के लिए महिलाओं को मिलेगा लोन:लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को रेगुलर सेविंग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और शिक्षा व अन्य दूसरी जरूरत के लिए छोटे स्तर पर ऋण की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा डिजिटल बैंकिंग सेवाओं, मोबाइल वॉलेट और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के बारे में भी उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. लखपति दीदी योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, स्थाई प्रमाण पत्र, बैंक खाता, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज और ईमेल आईडी देनी होगी और उसके बाद ग्रामीण विकास विभाग या फिर महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से उन्हें इस योजना के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी. अगर महिला इस योजना के तहत ऋण लेना चाहती है तो वह इन विभाग से संपर्क कर सकती है.