छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, युवक समेत 8 युवतियां गिरफ्तार - PROSTITUTION GANG BUSTED

बिलासपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया है. एक मकान से युवक समेत 8 युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Interstate prostitution gang busted in Bilaspur
बिलासपुर में अंतरराज्यीय देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 9, 2024, 8:13 AM IST

बिलासपुर :जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय देह व्यापार गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मोपका के एक मकान में संदिग्ध अवस्था में 1 युवक व 8 युवतियां मिली, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय मे पेश किया है.

संदिग्ध अवस्था में मिले युवक समेत 8 युवतियां : पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोपका क्षेत्र में अवैध देह व्यापार की सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी. इसके बाद सरकण्डा पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया और देह व्यापार करने वालों की तलाश में जुट गये. इसी बीच 8 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिली कि मोपका के एक मकान में करीब 7 से 8 लड़कियां अलग अलग राज्य से आयी हुई हैं. सभी देह व्यापार में लिप्त हैं. सूचना पर पुलिस ने मुखबीर के बताए मकान पर दबिश दिया, जहां संदिग्ध अवस्था में एक युवक समेत 8 युवतियां मिले.

देह व्यापार की लगातार सूचना मिल रही थी. मुखबीर की सूचना पर एक मकान में छापामार कारवाई की गई. इस दौरान अलग अलग प्रदेश की युवतियों के साथ एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है. : सिद्धार्थ बघेल, सीएसपी, बिलासपुर

तीन राज्यों से आई थी युवतियां, कोर्ट में पेश : पूछताछ करने पर आरोपी युवक और लड़कियां पहले गोलमोल जवाब दे रहे थे. जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो सभी ने देह व्यापार के लिए अलग अलग जगहों से आने की बात कबूल की. पकड़े गए 8 युवतियों में 2 उत्तर प्रदेश, 1 पश्चिम बंगाल, 1 मध्य प्रदेश और 4 छत्तीसगढ़ की हैं. सभी के खिलाफ सरकंडा पुलिस थाना में संबंधित धाराओं के केस दर्ज कर आगे कार्रवाई की गई. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है.

दुर्गा पंडाल में दिनदहाड़े चाकूबाजी, पुजारी पर किया जानलेवा हमला
नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पुलिस मुखबिरी का संदेह
अबूझमाड़ मुठभेड़: 'प्रमुख महिला नक्सली ने अपनी आखिरी बैठक में किया था सड़क निर्माण का विरोध'

ABOUT THE AUTHOR

...view details