बिलासपुर :जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय देह व्यापार गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मोपका के एक मकान में संदिग्ध अवस्था में 1 युवक व 8 युवतियां मिली, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय मे पेश किया है.
संदिग्ध अवस्था में मिले युवक समेत 8 युवतियां : पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोपका क्षेत्र में अवैध देह व्यापार की सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी. इसके बाद सरकण्डा पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया और देह व्यापार करने वालों की तलाश में जुट गये. इसी बीच 8 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिली कि मोपका के एक मकान में करीब 7 से 8 लड़कियां अलग अलग राज्य से आयी हुई हैं. सभी देह व्यापार में लिप्त हैं. सूचना पर पुलिस ने मुखबीर के बताए मकान पर दबिश दिया, जहां संदिग्ध अवस्था में एक युवक समेत 8 युवतियां मिले.