पलामू: चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी को रोकना एक बड़ी चुनौती है. शराब की खेप को रोकने के लिए बिहार से सटे हुए सीमावर्ती इलाके में आठ इंटर स्टेट चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इंटरस्टेट बॉर्डर पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.
दरअसल, पलामू लोकसभा क्षेत्र का बिहार से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर सीमा सटा हुआ है. जिसमें बिहार के गया, औरंगाबाद और रोहतास जिले शामिल हैं. शराब की तस्करी को लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन गंभीर हो गई. शराब की खेप पकड़े जाने के बाद पूरे नेटवर्क को जांच के दायरे में लिया जाएगा. शराब की खेप कंहा से आई ? किसने भेजा ? किसने खरीदा ? किसने बेचा? किसे जानी थी ? सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जाएगा. इस अनुसंधान में प्रशासन और पुलिस की टीम शामिल रहेगी.
पलामू डीसी शाशिरंजन का कहना है कि अवैध शराब की खेप के खिलाफ पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इंटर स्टेट बॉर्डर पर अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि इंटर स्टेट बॉर्डर पर पिछले कुछ दिनों में 8.15 लाख रुपए के शराब जब्त हो चुके है. बॉर्डर पर लगातार कार्रवाई जारी है.
तस्करो का कई राज्यों तक फैला है नेटवर्क, हर बार बदल जाता है तरीका
शराब तस्करों का नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ है. तस्करों के नेटवर्क ओडिशा और छत्तीसगढ़ से भी जुड़े हुए हैं. शराब के तस्कर शराब की खेप को बिहार ले जाने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. हर बार तस्कर अपने तरीके को बदल देते हैं.
माफिया तस्करी के लिए चोरी के गाड़ियों का इस्तेमाल करते है. पिछले एक वर्ष के दौरान पुलिस ने 70 हजार लीटर के करीब अवैध स्प्रिट को जब्त किया गया है जबकि शराब की लाखों की खेप पकड़ी गई है.