उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिश्वत मांगने और अनुशासनहीनता के आरोप में दरोगा निलंबित, SSP अनुराग आर्य ने की कार्रवाई - INSPECTOR SUSPENDED IN BAREILLY

बरेली के थाना मीरगंज में तैनात दरोगा नितिन कुमार को घूस मांगने और अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया

Etv Bharat
रिश्वत मांगने का आरोपी दरोगा सस्पेंड (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 10:26 PM IST

बरेली: यूपी के बरेली के थाना मीरगंज में तैनात दरोगा नितिन कुमार को लापरवाही बरतने के आरोपों में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. ये कार्रवाई उनकी ओर से कार्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता के आरोपों की जांच रिपोर्ट आने के बाद की गई है.

थाना मीरगंज में 17 अक्टूबर को दर्ज एक मुकदमे में वादी की ओर से समझौता करने को लेकर लिखित में देने के बावजूद जांच अधिकारी उप-निरीक्षक नितिन कुमार पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. इसके साथ ही पुलिस विभाग की छवि धूमिल होने के आरोप भी उन पर लगाए गए हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इन गंभीर आरोपों की पुष्टि के बाद उप-निरीक्षक नितिन कुमार को उनके पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही, उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है. आर्य ने कहा कि पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

6 साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा

बरेली के मीरगंज थाना इलाके में रहने वाली 6 साल की मासूम बच्ची को उसके मोहल्ले में रहने वाला फरीन ने बहला फुसला कर टीवी दिखाने के बहाने अपने घर ले गया. जहां फरीन ने 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते हुए जान से मारने की धमकी दी. घटना की जानकारी मिलते ही मासूम के परिजनों ने मामले की शिकायत मीरगंज थाने की पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी फरीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और तब से मामला कोर्ट में विचाराधीन था.

'ऑपरेशन कन्विक्शन' के नोडल अधिकारी मानुष पारीक ने बताया कि 'ऑपरेशन कन्विक्शन' के तहत आरोपियों को अधिक से अधिक सजा दिलाने का बरेली पुलिस का प्रयास रहता है और इसी के तहत 2022 में 6 साल की मासूम बच्ची को टीवी दिखाने के बहाने घर में ले जाकर बलात्कार करने के मामले में विशेष लोक अभियोजन न्यायालय पास्को कोर्ट तीन ने फरीन को दोषी मानते हुए 20 साल की कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 12000 का अर्थ दंड भी लगाया है.

गैंगरेप के दोनों आरोपी गिरफ्तार

वहीं बरेली जिले में ही जंगल में घास काटने गई युवती के साथ गैंगरेप और वीडियो वायरल करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने सहोड़ा तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. दरअसल 20 साल की युवती अपनी चाची के साथ जंगल में घास काटने गई थी. आरोप है कि गांव के ही कादिर और माजिद वहां पहुंचे और चाची को बंधक बनाकर दोनों ने युवती के साथ गैंगरेप किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला सामने आते ही रविवार को पुलिस के एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी और सोमवार को सहोड़ा तिराहे से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें :संभल हिंसा के आरोपियों से जेल में सपा नेताओं की मुलाकात अवैध; मुरादाबाद कारागार के जेलर-डिप्टी जेलर सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details