हरदोई : जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक ने घूस मांगने के आरोप में एक दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया है. दरअसल, एसआई व सिपाही का घूस मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी.
जानकारी के मुताबिक, जिले के पाली थाने में तैनात पुलिसकर्मियों पर सुलह करवाने के नाम पर 12 हजार की घूस मांगने का आरोप लगा था. यह आरोप पीड़ित पक्ष ने लगाया था. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए नवनियुक्त एसपी नीरज कुमार जादौन ने क्षेत्राधिकारी शाहाबाद को जांच किए जाने का आदेश जारी किया था. जांच के आधार पर शिकायतकर्ता की ओर से दी गई तहरीर पर थाना पाली पर तैनात हेड कांस्टेबल विश्वजीत सिंह व उप निरीक्षक हृदय राम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है. साथ ही क्षेत्राधिकारी शाहाबाद की जांच के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर हेड कांस्टेबल विश्वजीत को गिरफ्तार कर लिया है.