गौरेला पेंड्रा मरवाही:कोरबा लोकसभा सीट के भीतर मरवाही आता है. राज्य के बने 23 साल से ज्यादा हो गए हैं. मरवाही प्रदेश का 28वां जिला चार साल पहले बन चुका है. पर हालत आज भी आजादी के पहले वाले ही यहां नजर आते हैं. मरवाही विधानसभा के भीतर आने वाले मडवाही ग्राम पंचायत के बच्चे आज भी तैरकर स्कूल जाते हैं. गांव वालों की शिकायत है कि सालों से वो पुलिया बनाने की गुहार लगा रहे हैं. अफसर आज तक एक अदद पुलिया यहां नहीं बना पाए.
तैरकर स्कूल जाते हैं बच्चे:स्कूल जाने वाले बच्चों के परिजनों का कहना है कि जबतक बच्चे लौट नहीं आते उनकी चिंता सताते रहती है. बारिश के दिनों हालात ज्यादा खराब हो जाते हैं. नाले में पानी की धारा भी तेज होती है. पानी भी गहरा हो जाता है. प्रभारी मंत्री ने जरुर वादा किया है कि यहां पर जल्द पुल का निर्माण होगा. निर्माण कब होगा इसका पता अबतक नहीं चला है.
हर दिन जान जोखिम में डालकर पार करते हैं नाला: गांव वालों का कहना है कि ''बच्चे हर दिन नाला पार कर स्कूल पहुंचते हैं. कभी बच्चों की बैग पानी में गिर जाती है कभी भीगे कपड़े पहनकर पूरे दिन स्कूल में उनके बच्चे पढ़ाई करते हैं. जनप्रतिनिधियों से कई बार इसकी शिकायत की लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. अफसर भी हमारी सुध नहीं लेते हैं. हथगड़ी नाले पर हम चाहते हैं जल्द से जल्द पुल बने.''