नई दिल्ली: इसे बस ड्राइवर की लापरवाही कहिए या बच्चे का दुर्भाग्य...एक मासूम की एक्सीडेंट में बस के पहिए से कुचलकर मौत हो गई. यह हादसा द्वारका जिले के नजफगढ़ थाना इलाके में हुआ है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार जिस मासूम बच्चे की मौत हुई है, वह ई-रिक्शे पर सवार था. अचानक वह ई-रिक्शा से नीचे गिर गया. जब तक बच्चे का पिता नीचे उतरकर बच्चे को उठता, पीछे से आ रही क्लस्टर बस ने मासूम बच्चे को कुचल दिया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- दिल्ली:एसीपी के बेटे की हत्या कर शव को नहर में फेंका, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. मृतक बच्चे को जाफरपुर कला के राव तुलाराम हॉस्पिटल में भेजा गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्चे की पहचान तीन साल के गोपाल के रूप में हुई है. हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने हंगामा कर दिया. गुस्साई भीड़ ने बस में तोड़फोड़ भी की. ड्राइवर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बस ड्राइवर की पहचान सुनील के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक बच्चा अपने परिवार के साथ नजफगढ़ इलाके के रोशनपुरा में रहता था. परिवार यूपी के एटा का रहने वाला है. परिवार में मां-पिता और अन्य सदस्य हैं. इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि यह एक्सीडेंट नजफगढ़ - उत्तम रोड पर हुआ है. मामले में बच्चे के पिता जोगिंदर के बयान के आधार पर 279/304 A आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. गिरफ्तार बस ड्राइवर सुनील हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें-गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के आरोपी टुंडा को शादी के लिए नहीं मिली पेरोल