चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जननायक जनता पार्टी (JJP, जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला के बयान से इंडियन नेशनल लोकदल (INLD इनेलो) और जेजेपी की एक होने की चर्चा के शुरू हो गई थी. उसके बाद अभय चौटाला ने जहां इसकी संभावनाओं को खारिज कर दिया. वहीं, यह जंग अब दोनों पार्टी के नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर भी शुरू हो गई. क्या इस जुबानी जंग से हरियाणा के इस राजनीतिक परिवार की एक होने की संभावनाएं खत्म हो गईं? इनके एक न होने से किसका होगा नफा, किसका होगा नुकसान?
हरियाणा में जेजेपी और इनेलो के बीच जंग!: जेजेपी और इनेलो के बीच छिड़ी जंग को लेकर राजनीतिक मामलों के जानकार धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं "जननायक जनता पार्टी ने बीते साढ़े चार साल में बीजेपी के साथ राजनीति की है जिस तरीके से वे सरकार से बाहर आए हैं. उसके बाद अजय चौटाला का यह एक टेक्टिकल स्टेटमेंट माना गया. आने वाले समय में जेजेपी का राजनीतिक सफर अच्छा नहीं माना जा रहा है. अजय चौटाला ने अपने बयान के जरिए एक पासा फेंका था. उनको लगता था कि यह एक पारिवारिक मामला है कोई एक बीच का रास्ता निकल आए. लेकिन, अभय चौटाला और अजय चौटाला के बीच जिस तरह की बयानबाजी और संघर्ष 2018 से चल रहा है जब इनेलो से टूटकर जेजेपी बनी और उसके बाद का घटनाक्रम रहा है उसमें परिवार की दूरियां इतनी बढ़ गई हैं कि एक होने की संभावनाएं नजर नहीं आती हैं."
'किसान आंदोलन के दौरान बयानबाजी पड़ी भारी': राजनीतिक विश्लेषक के अनुसार एक होना उस स्थिति में मुश्किल दिखाई देता है कि 2018 में जिस स्टेटमेंट के साथ जेजेपी बनी थी. उन्होंने पार्टी चौधरी देवीलाल जोकि सबसे बड़े किसान नेता के तौर पर भी जाने जाते थे उनके वे असली वारिस हैं. चौधरी देवीलाल के नाम के साथ जननायक लगाया जाता था, इसलिए उन्होंने पार्टी का नाम भी जननायक जनता पार्टी रखा. लेकिन किसान आंदोलन हुआ और उस किसान आंदोलन के दौरान दुष्यंत चौटाला या जेजेपी के नेताओं ने जिस तरह के बयान दिए जो उनका स्टैंड रहा, यह उसी वक्त यह माना जा रहा था कि जेजेपी अपने नेचर के खिलाफ राजनीति कर रही है. लोग यह कह रहे थे कि यह जेजेपी के लिए पॉलिटिकल सुसाइड होगा. क्योंकि लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे कि चौधरी देवीलाल की लेगेसी पर दवा करने वाली पार्टी इस तरह से स्टेटमेंट दे, जिससे यह नजर आए कि वह बीजेपी के साथ खड़े हैं.
धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं कि जेजेपी का जो वोट बैंक था उसमें भी इसको लेकर इतनी नाराजगी थी कि वे वक्तव्य का इंतजार कर रहे थे. जाहिर सी बात है कि पांच साल बाद राजनीति में वह वक्त चुनाव के समय आता है. उसी वक्त का लोग इंतजार कर रहे थे. उसी वक्त यह साफ हो चुका था कि जेजेपी का कोर वोट बैंक खिसक चुका है.
2014 और 2019 में वोट प्रतिशत: वहीं, क्या दोनों इनेलो और जेजेपी एक हो सकती है? इस पर राजनीतिक विश्लेषक धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं "इसको हम इस तरह से देख सकते हैं कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव का विश्लेषण करेंगे तो स्थिति समझ आएगी. दोनों एक साथ जब थे तो क्या था अलग हो गए तो क्या था. जब इनेलो एक थी तो 2014 लोकसभा चुनाव हुए तो उसे करीब 24 फीसदी वोट मिले थे. जो कि 2014 विधानसभा में भी लगभग यही वोट प्रतिशत था. इससे यह भी पता चलता है कि जाट समाज के लोग एकतरफा इन्हें वोट देते थे. इसी वोट बैंक के सहारे इनेलो की 2014 में विधानसभा में 19 सीट आई थी और पार्टी मुख्य विपक्षी दल थी. लोकसभा में भी दो उम्मीदवार जीते थे."