पलामूः लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देश के कई राज्यों में मतदान प्रतिशत 50 प्रतिशत से भी कम रहा. शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत के आंकड़े बेहद ही कम रिकॉर्ड किए गए. झारखंड में चौथे चरण से लोकसभा चुनाव की शुरुआत होगी. चौथा चरण 13 मई को पलामू, खूंटी, चाईबासा सीट पर मतदान होना है. पलामू के शहरी क्षेत्रों में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अनोखी पहल की है.
पलामू में शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बेहद ही कम रिकॉर्ड किया जाता है. 2019 के लोकसभा चुनाव में पलामू में 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी. लेकिन शहरी क्षेत्र में यह आंकड़ा 45 प्रतिशत के करीब रहा. शहरी क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत को लेकर व्यापारी वर्ग सामने आ रहा है और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पहल कर रहा है. पलामू प्रमंडल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पलामू चैंबर और कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में कारोबारी वर्ग एकजुट हुआ है. ये वर्ग वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम शुरू किया है.
व्यापारी वोट देने वालों को दे रहे कई तरह के ऑफर
पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में व्यापारी वर्ग वोट देने वालों को कई तरह के ऑफर दे रहा है. पलामू में 13 मई को वोटिंग होनी है. एक केक प्रतिष्ठान ने संचालक ने घोषणा कर दी है कि 13 मई को जिन-जिन का जन्मदिन होगा, वोट की सेल्फी और आधार कार्ड दिखाने पर उन्हें मुफ्त केक दिया जाएगा. इसके अलावा भी और कई तरह की सुविधा और ऑफर मतदान करने वाले लोगों को दिए जाएंगे.