इंदौर।शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों घर के बाहर खड़ी कार अचानक गायब हो गई. पुलिस ने युवक की शिकायत पर कार चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस वारदात का खुलासा कर दिया. इस मामले में शिकायतकर्ता की सारी बाते फर्जी साबित हुईं. युवक को पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है.
सीसीटीवी फुटेज से खुला मामला
पुलिस के अनुसार आशुतोष नामक व्यक्ति ने तिलक नगर पुलिस को शिकायत की थी. इसमें उसने बताया कि घर के बाहर खड़ी उसकी कार गायब हो गई है. पुलिस ने आशुतोष की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें आशुतोष कार को दूसरी जगह ले जाते हुए नजर आ रहा है.
ये खबरें भी पढ़ें... |