मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देव दिवाली पर जमकर हुई आतिशबाजी, टेंट का गोदाम जलकर खाक

इंदौर में देव दिवाली के मौके पर जमकर हुई आतिशबाजी, दो जगहों पर लगी भीषण आग, एक गोदाम राख में हुआ तब्दील.

INDORE FIRE INCIDENT
इंदौर में मंगलवार की रात दो जगहों पर लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 3:30 PM IST

इंदौर: एमआईजी थाना क्षेत्र के नेहरू नगर रोड नंबर 4 पर आगजनी की घटना हुई है. एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई. हालांकि, दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. फिलहाल, आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

देव दीपावली पर जमकर हुई आतिशबाजी

मंगलवार को देशभर में देव दीपावली बड़े धूमधाम से मनाई गई. इंदौर में भी देव दीपावली की खुशी में जमकर आतिशबाजी की गई. जिसके बाद शहर में लगातार दो आगजनी की घटनाएं हुई. इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में एक टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरा गोदाम राख में तब्दील हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोक दिया. हालांकि, टेंट में रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया. आगजनी में किसी तरह की कोई जनहानि की घटना सामने नहीं आई है.

बड़ी घटना होने से टली

दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर बड़ी घटना होने से रोक दिया. अगर समय पर दमकल विभाग की टीम नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना क्षेत्र में हो सकती थी. क्योंकि जिस जगह पर टेंट हाउस मौजूद था, उसके आस-पास रिहायशी इलाका है. आगजनी के कारण वहां मौजूद मकानों में सिर्फ धुआं दिखाई दे रहा था. वहीं, दूसरी आगजनी की घटना विजयनगर थाना क्षेत्र में मौजूद एक बिल्डिंग में हुई. यहां प्रशासन और दमकल विभाग की टीम फौरन पहुंच गई. फैल रही आग पर तुरंत काबू कर लिया गया. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details