मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धुंआ धुंआ हुआ शहर, एक साथ 3 गोडाउन में लगी आग, लाखों का नुकसान - INDORE WAREHOUSE FIRE

आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक साथ 3 गोदाम जलकर खाक हो गये. शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी आग.

INDORE WAREHOUSE FIRE
एक साथ 3 गोडाउन में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 8:29 PM IST

इंदौर: आजाद नगर थाना क्षेत्र के 3 इमली चौराहे पर मौजूद गोदाम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते 3 गोदाम पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. इस आगजनी की सूचना मिलते ही आजाद नगर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने 10 से अधिक पानी टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इस आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

इस घटना को लेकर बताया गया कि सबसे पहले पन्नी के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. इसके बाद आग ने आसपास मौजूद अगरबत्ती और टायर के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते तीनों गोदाम में आग लग गई और पूरा क्षेत्र धुंए से भर गया. वहीं, बताया गया कि गोदाम में लाखों रुपए का सामान रखा हुआ था, जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

आगरजनी की घटना में 3 गोदाम जलकर हुए खाक (ETV Bharat)

आगजनी में कोई जनहानि नहीं

आगजनी के घटना के समय तीनों गोदाम में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम कर रहे थे. लेकिन जैसे ही आग लगी तो सभी कर्मचारियों ने तुरंत गोदाम से निकलकर अपनी जान बचाई. आगजनी के कारण क्षेत्र में भगदड़ मच गई. फिलहाल इस घटना में किसी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है. थाना प्रभारी नीरज मेढ़ा ने बताया कि "गोदाम में आग लगी थी. फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाया दिया गया है. प्रथम दृष्टया से आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना पता चला है. मामले की जांच की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details