मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनोखी पहल: वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को घर जाएंगे मतदान कर्मी, फिल्म के फ्री टिकट की भी घोषणा - indore voting awareness campaign

मध्य प्रदेश में तीसरे और चौथे चरण में होने वाले मतदान में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने बूथ चलें अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत निर्वाचन आयोग के कर्मचारी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं के घरों पर जाकर मतदान करने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे.

INDORE VOTING AWARENESS CAMPAIGN
मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया गया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 3:28 PM IST

चुनाव आयोग ने बूथ चलें अभियान किया शुरू (ETV Bharat)

इंदौर। देश के विभिन्न राज्यों में बीते दो चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत अपेक्षा से कम रहने के कारण अब निर्वाचन आयोग तीसरे और चौथे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं से चर्चा के लिए घर-घर दस्तक देने की तैयारी में है.

बूथ चलें अभियान शुरू

दरअसल, मध्य प्रदेश में तीसरे और चौथे चरण होने वाले मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने बूथ चलें अभियान शुरू किया है. इस अभियान के अंतर्गत निर्वाचन दल और मतदान कर्मी ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं के घर जाकर उनसे व्यक्तिगत बात करेंगे. इसके अलावा मतदान होने तक पूरे राज्य में मतदाताओं को प्रेरित करने लिए अलग-अलग गतिविधियां चलाई जाएंगी. राज्य निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन ने हाल ही में इस अभियान की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि 7 मई से तीसरे चरण और 13 मई को चौथे चरण का मतदान होगा. इसके पहले दोनों ही चरणों के लिए एक-एक सप्ताह का बूथ स्तर पर बूथ चलें अभियान शुरू किया जाएगा.

शाजापुर में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए नाई की अनूठी पहल, पूरे शहर में बनी चर्चा का विषय

हठयोग : विदिशा में सर्वाधिक मतदान के लिए अनोखा यज्ञ, पंचर दुकान चलाने वाले ने किया हैरान

मतदाताओं को किया जाएगा प्रेरित

इस अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा. यह पहला मौका है जब मतदान के पहले गांव गांव में मतदाताओं को मनाने के लिए निर्वाचन आयोग और निर्वाचन से संबंधित कर्मचारियों के दल पहुंचेंगे. सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र के लिए भी आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को अलग-अलग प्रकार की रोचक गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में इंदौर जिले में मतदान करने वालों को फिल्म के दो टिकट फ्री में देने की घोषणा की गई है. इसके अलावा गर्मी में मतदान प्रतिशत को प्रभावित होने से बचाने के लिए मतदान केंद्र पर गर्मी से बचने के सारे उपाय किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details