इंदौर। मोदी सरकार 3.0 के शपथ लेने के बाद अब न केवल खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्कि उनकी कैबिनेट का फोकस भी 100 दिन के रोड में पर है. शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों से 100 दिन के रोड में पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए थे. उसी के आधार पर अब कैबिनेट का हर सदस्य सक्रिय नजर आ रहा है. शुक्रवार को इंदौर पहुंची केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा ''मोदी केबिनेट पहले दिन से ही 100 दिन के रोड मैप को लेकर सक्रिय है इसी को लेकर उनका भी फोकस है.'' Modi Cabinet 100 Day Agenda First Priorities
निचले स्तर पर मिले सरकारी लाभ
सावित्री ठाकुर ने कहा ''बीते 10 सालों में जो कार्य मोदी सरकार में किए गए हैं उनका लाभ निचले स्तर पर आम जनता तक पहुंचे इसकी कोशिश सरकार कर रही है.'' उन्होंने कहा ''सभी विभागों और सरकार की प्राथमिकता के अनुसार मोदी सरकार ने जो 100 दिन के काम का रोड मैप तैयार किया था उस पर विभाग में काम प्रगति से हो रहा है.'' दरअसल आज मंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर पहुंची सावित्री ठाकुर का इंदौर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. सावित्री ठाकुर धार लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद बनी हैं. धार के आदिवासी बहुल वोट बैंक को साधने और महिला आदिवासी संसद के लिहाज से उन्हें मोदी कैबिनेट में स्थान मिला है जो केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री बनाई गई हैं.
ALSO READ |