इंदौर: पुलिस के द्वारा लगातार ट्रैफिक अवेयरनेस को लेकर अलग-अलग तरह के प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर की ट्रैफिक पुलिस द्वारा यमराज बनकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न चौराहों पर यमराज ने खड़े होकर वाहन चालकों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी. साथ ही चालान काटकर कार्रवाई की गई.
पुलिस ने यमराज बन किया लोगों को जागरूक
पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों को लेकर हमेशा लोगों को सतर्क किया जाता रहा है. बीते दिनों पुलिस ने 7 दिनों तक अलग-अलग तरह से एक अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया. बावजूद इसके कई जगहों पर अभी भी वाहन चालकों द्वारा रेड सिग्नल तोड़ने और हेलमेट नहीं लगाने का मामला सामने आया है.