इंदौर।देशभर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ डीजल और पेट्रोल पर निर्भरता खत्म करने के प्रयासों के बीच स्वच्छ शहर इंदौर में अब बीआरटीएस पर इलेक्ट्रिक बसें चलने जा रही हैं. अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस के मुताबिक पहले चरण में 15 बसें, इसके बाद 30 और फिर पूरी बसों को इलेक्ट्रिक बस में अपग्रेड कर दिया जाएगा. इससे इंदौर को प्रदूषणमुक्त होने में मदद मिलेगी. नगर निगम इंदौर भी इस काम में पूरी मदद करेगा.
इंदौर शहर में फिलहाल 500 सिटी बसें संचालित
गौरतलब है इंदौर में फिलहाल शहर के विभिन्न रूटों पर 500 सिटी बसें चल रही हैं. इनमें आई बस, पिंक बस और कुछ रूटों पर इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. बीआरटीएस पर फिलहाल आई बस ही चल रही हैं. अब आई बस के स्थान पर एआईसीटीएसएल (AICTSL) कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक बस से चलने का फैसला किया गया है. कंपनी के अध्यक्ष और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ यातायात को सुदृढ़ करने के लिए नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जा रही हैं. फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह तक बीआरटीएस के लिए 15 नई इलेक्ट्रिक बसें आ जाएंगी, जिन्हें बीआरटीएस के ऑपरेटर द्वारा चलाया जाएगा.