मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में शादी समारोह में सूटबूट में आए बदमाश ने चुराई नगदी व गहने - police investigation CCTV

Indore thief wedding ceremony : इंदौर में एक शादी समारोह में घुसे बदमाश ने रुपये व गहन चोरी कर लिए. सूटबूट में आए बदमाश की तलाश पुलिस सीसीटीवी व फोटो के आधार पर कर रही है.

indore thief wedding ceremony indore theft
इंदौर में शादी समारोह में सूटबूट में आए बदमाश ने चुराई नगदी व गहने

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 3:40 PM IST

इंदौर।इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में चोरी और लूट का अजीब मामला सामने आया है. एक बदमाश पूरे शादी समारोह में शामिल रहा. वह लड़की वालों को बता रहा था कि वह लड़के वालों की तरफ से है और लड़के वालों को कह रहा था कि लड़की वालों का मेहमान है. रात को दुल्हन के पैर पूजने के समय लड़की के घर वालों ने उससे सवाल जवाब किया तो वह उपहार की राशि झपटकर भाग निकला.

फोटो के आधार पर तलाशी

राजेंद्र नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फोटो के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी है. एसीपी रुबीना मेजबानी के मुताबिक घटना नवनीत गार्डन में दिनेश शर्मा की बेटी की शादी की है. लड़के वाले जयपुर के थे. 50 बाराती दो दिन से नवनीत गार्डन में रुके हुए थे. यहां दोनों ही परिवारों का सामूहिक रिसेप्शन भी चल रहा था. इसी दौरान एक अनजान युवक शादी समारोह में शामिल हुआ. वह सभी से मिलता जुलता रहा. देर रात रिसेप्शन खत्म होने के बाद वह रुपये और जेवरात लेकर ऱकाक हो गया.

नकली सिगरेट जब्त

इंदौर क्राइम ब्रांच एवं जूनी इंदौर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकली सिगरेट बरामद की हैं. जूनी थाना क्षेत्र में एक पान की दुकान पर से ब्रांडेड सिगरेट के नाम पर नकली सिगरेटों को खपाया जा रहा था. सिंधी कॉलोनी स्थित पान की दुकान पर दबिश दी गई. इस दौरान दुकान में तकरीबन साढे चार लाख रुपए की अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों से संबंधित सिगरेट के नाम पर नकली सिगरेट रखी हुई थीं. पुलिस ने पान दुकान संचालक संजय और भगवान दास को भी पकड़ा है. इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी विश्वनाथ निलखंड का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है,

ये खबरें भी पढ़ें...

वाहन से गहने चोरी

इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में नगर निगम में ही पदस्थ सुपरवाइजर संजय चौहान की गाड़ी में सोने चांदी के जेवरात रखे थे. इसी दौरान दो आरोपी यश और मोहित ने उनकी गाड़ी को निशाना बनाकर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए. संजय चौहान अपने कार्यालय से बाहर आकर अपनी गाड़ी के पास आए तो देखा कि उनकी गाड़ी का लॉक टूटा हुआ है और उसमें रखे हुए सोने चांदी के जेवरात गायब हैं. इसके बाद उन्होंने पास में ही मौजूद द्वारकापुरी थाने पर पूरे मामले की शिकायत की. दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details