8 साल के मासूम से रूह कांपने वाली क्रूरता, टीचर ने गर्म प्रेस से जलाया हाथ, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान - Indore Teacher Burnt Child Hand - INDORE TEACHER BURNT CHILD HAND
मध्य प्रदेश की मिनी मुंबई इंदौर में एक शिक्षिका की दरिंदगी सामने आई है. शिक्षिका में होमवर्क न करने पर 8 साल के बच्चे का हाथ गर्म प्रेस से जला दिया.
8 साल के मासूम से रूह कांपने वाली क्रूरता (ETV Bharat)
इंदौर। इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला शिक्षिका ने एक 8 साल के बच्चे को गर्म प्रेस से जला दिया. जब इस मामले की जानकारी बच्चे के परिजनों को लगी तो उन्होंने महिला शिक्षा के खिलाफ मल्हारगंज थाने में प्रकरण दर्ज करवा दिया. बताया जा रहा है कि बच्चे ने कोचिंग का होमवर्क नहीं किया था जिसके चलते महिला शिक्षिका ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया.
8 साल के मासूम से रूह कांपने वाली क्रूरता (ETV Bharat)
महिला टीचर के खिलाफ मामला दर्ज
इंदौर के मल्हारगंज पुलिस ने एक महिला शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 8 साल के बच्चे के पिता ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है. उनका आरोप है कि शिक्षिका न बच्चे को गर्म प्रेस से जलाया है. शिकायतकर्ता गजेंद्र पवार, जो कि बड़ा गणपति के निवासी हैं, उन्होंने सीताराम पार्क कॉलोनी में रहने वाली दीपिका जैन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
होमवर्क न पूरा करने पर गर्म प्रेस से जलाया बच्चे का हाथ
गजेंद्र पवार का 8 साल का बेटा रोजाना दीपिका जैन के पास ट्यूशन पढ़ने जाता है. कल गुरुवार की शाम को वह ट्यूशन से जल्दी घर आ गया. जब उसकी मां ने जल्दी आने का कारण पूछा, तो बच्चे ने बताया कि मैडम ने गुस्से में उसके हाथ पर गर्म प्रेस चिपका दिया, जिससे उसका हाथ जल गया. रात को जब गजेंद्र पवार घर पहुंचे, तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. इसके बाद वह महिला शिक्षिका के पास गए, लेकिन वहां विवाद की स्थिति बन गई. इस पर वह थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाने को मजबूर हो गये. वहीं बताया जा रहा है कि आठ साल के बच्चे ने कोचिंग का होम वर्क पूरा नहीं किया और उसके बाद गुस्से में शिक्षिका ने इस तरह की हरकत को अंजाम दिया.
फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, लेकिन इंदौर में इस तरह का किसी महिला शिक्षिका के द्वारा बच्चे के साथ बर्ताव किया गया यह शायद पहला मामला है जो सामने आया है.