मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'तुम्हारे शरीर के अंदर भूत-प्रेत हैं', इंदौर में तंत्र क्रिया के नाम पर तांत्रिक ने की महिला से गंदी हरकत - Indore Tantrik molested - INDORE TANTRIK MOLESTED

इंदौर में एक तांत्रिक ने महिला पर भूत-प्रेत का साया बताकर उससे अश्लील हरकत की. महिला की शिकायत पर तांत्रिक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

Indore Tantrik molested
इंदौर में तांत्रिक ने की महिला से गंदी हरकत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 5:08 PM IST

इंदौर।लसूडिया थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत की कि तांत्रिक सुमित ने उसके साथ गंदी हरकत की. महिला ने बताया कि सुमित मूल रूप से ललितपुर का रहने वाला है. 2024 में उसके देवर की शादी हुई. कुछ दिनों बाद देवरानी की तबीयत बिगड़ गई. किसी ने इस बात की जानकारी दी कि तंत्र क्रिया के माध्यम से देवरानी की तबीयत को ठीक किया जा सकता है. इसके चलते ससुराल के लोगों ने तांत्रिक सुमित को बुलाया. उसने पूजा-पाठ की और देवरानी को ठीक करने की बात कही.

देवरानी को कमरे में ले गया तांत्रिक

इसके बाद कुछ दिनों के लिए देवरानी अपने मायके चली गई और वहां से जब वापस लौटकर आई तो एक बार फिर उसको वैसी ही समस्या शुरू हो गई. इसके चलते एक बार फिर तांत्रिक सुमित को घर बुलाया गया. इस दौरान तांत्रिक सुमित देवरानी का उपचार करने के लिए एक कमरे में ले गया और वह करीब 3 घंटे बाद कमरे से बाहर निकला. इस दौरान जेठानी कमरे के बाहर खड़ी रही. इस पर तांत्रिक सुमित ने उसे देखा और कहा कि तुम्हारे शरीर के अंदर भूत-प्रेत हैं. इसके बाद उसने महिला का हाथ पकड़ा और जबरन कमरे में ले गया.

ALSO READ:

पति के दोस्त ने मॉडल के साथ किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर कहा- धर्म बदलो वरना कर दूंगा वायरल

कलयुगी पत्नी ने रिश्तों को किया शर्मसार, भांजे से प्रेमसंबंध के बाद कराई पति की हत्या, चेहरे को सिलबट्टे से कुचलवाया

हरकतें उजागर होने पर तांत्रिक ने धमकाया

तांत्रिक ने महिला को डर दिखाया और कहा "मेरे साथ संबंध बना लो. इससे तुम्हारे शरीर के अंदर घुसे भूत-प्रेत भाग जाएंगे." इसी दौरान पीड़िता ने तांत्रिक को धक्का दिया और कमरे से बाहर निकलकर पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसी दौरान तांत्रिक ने धमकी दी कि यदि उन्होंने शिकायत पुलिस से की तो उसके 4 साल के बच्चे को जान से खत्म कर देगा. लेकिन महिला ने हिम्मत दिखकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details