इंदौर।राज्य शासन द्वारा नवीन शिक्षण सत्र से प्रदेश के 18 महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में बीएससी एग्रीकल्चर का नया कोर्स संचालित किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है, जिससे छात्रों को अब परंपरागत विषयों के साथ ही इन महाविद्यालय में कृषि विषय की भी पढ़ाई करने की सुविधा प्राप्त होगी. नवीनतम महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में कृषि विषय की पढ़ाई शुरू करने को लेकर कृषि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा विरोध शुरू कर दिया है.
छात्रों ने नए कोर्स को लेकर किया विरोध
इंदौर शहर के शासकीय कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने शासन के आदेश का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए शासकीय कृषि महाविद्यालय से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला. हाथों में तख्तियां लेकर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश को वापस लेने की मांग की. कृषि महाविद्यालय के छात्रों का कहना है कि गैर परंपरागत महाविद्यालय में शासन द्वारा कृषि कोर्स को शुरू किया जाना गलत है. इससे शोध कार्य और ज्ञान में कमी आएगी जबकि वर्तमान में विभिन्न शासकीय कृषि महाविद्यालय में संसाधनों और प्रोफेसर की काफी कमी है.
ये खबरें भी पढ़ें... |