मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में आज 25 हजार महिलाएं साड़ी पहनकर करेंगी वॉकाथॉन, साड़ी के पहनावे को प्रमोट करने के लिए खास मुहिम

Indore saree walkathon : साड़ी के पहनावे को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के साथ मध्य प्रदेश शासन अब तरह-तरह के आयोजन कर रहा है.

Indore saree walkathon
इंदौर में आज 25 हजार महिलाएं साड़ी पहनकर करेंगी वॉकाथॉन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 6:50 AM IST

Updated : Mar 7, 2024, 6:55 AM IST

इंदौर में आज 25 हजार महिलाएं साड़ी पहनकर करेंगी वॉकाथॉन

इंदौर.मध्य प्रदेश तरह-तरह की साड़ियों के पहनावे का शुरू से केंद्र रहा है. यहां की महेश्वरी, चंदेरी और मांडना कला पर आधारित साड़ियों की देशभर में खासी डिमांड में रही है. अब देश और दुनिया में साड़ी के पहनावे को बढ़ावा देने के लिए इंदौर में एक साथ 25,000 महिलाएं साड़ी वॉकाथॉन करने जा रही हैं. इंदौर में गुरुवार 7 मार्च को होने वाले इस आयोजन (Indore saree walkathon) में एक साथ 25 हजार महिलाओं के साड़ी पहनने का भी रिकॉर्ड बनाया जाएगा.

क्या है ये साड़ी वॉकाथॉन?

दरअसल, भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के साथ मध्य प्रदेश शासन अब तरह-तरह के साड़ी के पहनावे को प्रमोट करने के लिए इस तरह के आयोजन कर रहा है. इसी के तहत इंदौर में पहली बार साड़ी वॉकाथॉन का आयोजन होने जा रहा है. इस दौरान शहर भर की 2 हजार महिलाओं को साड़ी पहनकर नेहरू स्टेडियम में आमंत्रित किया गया है. शहर की तमाम महिलाएं न केवल तरह-तरह की साड़ियां बल्कि अलग-अलग पहनावे के साथ भी वॉक करती नजर आएंगी. इस दौरान न केवल मध्य प्रदेश बल्कि देश के अन्य राज्यों की साड़ियों को प्रदर्शित किया जाएगा.

विदेशों में भी बढ़ रही भारतीय साड़ियों की डिमांड

दरअसल, अपनी तरह के इस खास आयोजन को लेकर भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा पहल की गई थी. इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर इंदौर में इस तरह का आयोजन हो रहा है. कोशिश यह भी है कि मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जो तरह-तरह की साड़ियां तैयार होती हैं, उनका प्रमोशन (promotion of sarees) भी दुनिया भर में किया जाए. बल्कि दुनिया के विभिन्न देशों में साड़ी की बढ़ती डिमांड के चलते एक्सपोर्ट को भी बढ़ावा दिया जाए.

Read more -

आठ मार्च को ही क्यों मनाते हैं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, जानें इतिहास

इंदौर सराफा चौपाटी को नगर निगम ने माना डेंजर जोन में, शिफ्टिंग पर अभी फैसला नहीं

एमपी की फेमस साड़ियों का होगा प्रदर्शन

इस कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के महेश्वर की चर्चित साड़ी महेश्वरी साड़ी का भी प्रमोशन होगा, तो वहीं चंदेरी साड़ी के भी स्टॉल लगाए जाएंगे. इसके अलावा झाबुआ की मंडाना कला पर आधारित डिजाइन और साड़ियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले पुणे में 15 हजार महिलाएं, सूरत में 10 हजार महिलाएं और जबलपुर में 5 हजार महिलाएं साड़ी पहनकर वॉकाथॉन कर चुकी हैं. वहीं अब इंदौर में एक साथ 25000 महिलाओं को साड़ी वॉकाथॉन में शामिल करके रिकॉर्ड बनाया जाएगा.

Last Updated : Mar 7, 2024, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details