इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के विभिन्न वन्य परीक्षेत्र में तेंदुए के शिकार व मौत की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को महू के जानापाव क्षेत्र से रेस्क्यू किए गए तेंदुए के मौत का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि वन विभाग की टीम ने तेंदुए को घायल अवस्था में रेस्क्यू किया था. जिसे उपचार के लिए शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.
7 से 8 वर्ष की उम्र का था तेंदुआ
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार "रेस्क्यू कर लाए गए तेंदुए की आयु 7 से 8 वर्ष रही होगी. जब तेंदुए को लाया गया था, तब वह गंभीर रूप से घायल था. शरीर पर लगी चोटों में कीड़े पड़ जाने के कारण तेंदुए की हालत गंभीर हो गई थी. दो दिनों से लगातार रेस्क्यू का कार्य किया जा रहा था. टीम द्वारा बुधवार को जब उसका रेस्क्यू किया जा रहा था. तब तेंदुए ने रेस्क्यू दल के कर्मचारियों पर हमला भी किया था. जिससे एक कर्मचारी घायल हो गया."
बीते दिनों भी सामने आए तेंदुए की मौत के मामले
इंदौर जिले में तेंदुओं की मौत के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. बीते एक माह में यह तीसरा मामला है जब तेंदुए की मौत हो गई. पूर्व में भैरव घाट क्षेत्र में कार से टकराने के चलते एक तेंदुए की मौत हो गई थी. वहीं, महू क्षेत्र में खेत में पंजा लगाकर शिकार करने के मामले में भी तेंदुए की मौत का मामला सामने आया था.