मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में रेस्क्यू किये गये तेंदुए की मौत, एक महीने में तीसरा मामला - indore rescued leopard died

इंदौर में रेस्क्यू किए गए तेंदुए की मौत हो गई है. बताया गया है कि रेस्क्यू के दौरान ही तेंदुआ गंभीर हालत में था, उसके शरीर पर लगे घावोंं में कीड़े पड़ गए थे.

INDORE RESCUED LEOPARD DIED
वन विभाग की टीम ने तेंदुए को किया रेस्क्यू

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 8:58 PM IST

वन विभाग की टीम ने तेंदुए को किया रेस्क्यू

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के विभिन्न वन्य परीक्षेत्र में तेंदुए के शिकार व मौत की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को महू के जानापाव क्षेत्र से रेस्क्यू किए गए तेंदुए के मौत का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि वन विभाग की टीम ने तेंदुए को घायल अवस्था में रेस्क्यू किया था. जिसे उपचार के लिए शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.

7 से 8 वर्ष की उम्र का था तेंदुआ

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार "रेस्क्यू कर लाए गए तेंदुए की आयु 7 से 8 वर्ष रही होगी. जब तेंदुए को लाया गया था, तब वह गंभीर रूप से घायल था. शरीर पर लगी चोटों में कीड़े पड़ जाने के कारण तेंदुए की हालत गंभीर हो गई थी. दो दिनों से लगातार रेस्क्यू का कार्य किया जा रहा था. टीम द्वारा बुधवार को जब उसका रेस्क्यू किया जा रहा था. तब तेंदुए ने रेस्क्यू दल के कर्मचारियों पर हमला भी किया था. जिससे एक कर्मचारी घायल हो गया."

बीते दिनों भी सामने आए तेंदुए की मौत के मामले

इंदौर जिले में तेंदुओं की मौत के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. बीते एक माह में यह तीसरा मामला है जब तेंदुए की मौत हो गई. पूर्व में भैरव घाट क्षेत्र में कार से टकराने के चलते एक तेंदुए की मौत हो गई थी. वहीं, महू क्षेत्र में खेत में पंजा लगाकर शिकार करने के मामले में भी तेंदुए की मौत का मामला सामने आया था.

यहां पढ़ें...

जंगली जानवर के शिकार के लिए लगाए गए फंदे में फंसा तेंदुआ, हुई दर्दनाक मौत

तेंदुए ने कराई आईटी कर्मचारियों की मौज, कैंपस में पग मार्क्स मिलने के बाद वर्क फ्रॉम होम शुरू

गर्मी के चलते कर रहे पलायन

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक "लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते वन्य क्षेत्र से रहवासी क्षेत्र में पानी और भोजन की तलाश में तेंदूए पलायन कर रहे हैं. संभवत: तेंदुआ पलायन के दौरान किसी घटना का शिकार हुआ होगा या तेंदुओं के बीच हुई लड़ाई में घायल हुआ होगा. पोस्टमार्टम के बाद मौत की असल वजह का खुलासा हो सकेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details