मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राऊ से अंबेडकर के बीच 130 की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन, सुरक्षा के लिए घर-घर मुनादी - Indore Rau To Ambedkar Train - INDORE RAU TO AMBEDKAR TRAIN

इंदौर के राऊ से डॉ. अंबेडकर नगर के बीच 130 की स्पीड से ट्रेन चलाई जाएगी. इससे पहले 29 मई से ट्रेन का स्पीड ट्रायल होगा. ट्रेन के ट्रायल से पहले रेलवे प्रशासन ने घर-घर मुनादी कराई है. जिसके कोई दुर्घटना न हो.

INDORE RAU TO AMBEDKAR TRAIN
राऊ से अंबेडकर के बीच 130 की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 8:00 PM IST

Updated : May 28, 2024, 8:17 PM IST

इंदौर।हाई स्पीड ट्रेनों के लिए अब मध्य प्रदेश के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में भी तेजी से विकास और विस्तार किया जा रहा है. जिसके जरिए विभिन्न रूटों पर हाई स्पीड ट्रेनों को चलाया जा सके. फिलहाल इसकी शुरुआत रतलाम रेल मंडल के द्वारा राऊ से डॉ अंबेडकर नगर के बीच होने जा रही है. जहां रेलवे लाइन की दोहरीकरण के बाद 130 की गति से रेल को दौड़ाने के लिए स्पीड ट्रायल किया जा रहा है. स्पीड ट्रायल के दौरान कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए पहली बार पूरे रूट पर घर-घर मुनादी भी हो रही है.

राऊ से अंबेडकर के बीच 130 की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन (ETV Bharat)

राऊ और अंबेडकर नगर के बीच रेलवे दोहरीकरण का काम

दरअसल, रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम इंदौर से राऊ और डॉक्टर अंबेडकर नगर के बीच किया जा रहा है. इस काम के लिए रेलवे ने 15 दिनों का मेगा ब्लॉक भी लिया है. अब यह काम लगभग पूरा हो चुका है. इसके बाद अब रेलवे ने यहां स्पीड ट्रायल का काम शुरू कर दिया है. 28 से 29 मई को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा यहां निरीक्षण किया जा रहा है. ट्रायल के दौरान यहां 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से इंजन दौड़ाया जाएगा. ऐसे में रेलवे ने आम लोगों से ट्रैक से दूरी बनाए रखने की अपील की है. इसके साथ ही रेलवे के द्वारा राऊ से डॉ अंबेडकर नगर तक लगातार अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है, ताकि ट्रायल के दौरान किसी तरह का हादसा ना हो सके.

यहां पढ़ें...

इन मार्गाें पर आने जाने वाले रेल यात्री जरूर पढ़ें ये खबर, अब दिसंबर तक चलेंगी ये 7 समर स्पेशल ट्रेन

पटरियों पर धड़धड़ाते निकलेगी 3 सैफ्रन वंदे मेट्रो, मध्यप्रदेश के इन 9 शहरों में 3 रूट्स पर जुलाई से सर्विस

29 मई से होगा स्पीड ट्रायल

रेलवे पीआरओ खेमराज मीना के मुताबिक राऊ और डॉ आंबेडकर स्टेशन के बीच दोहरीकरण के साथ ही विधुतीकरण और पुल पुलिया का निर्माण लगभग पूरा हो चूका है. अधिकारियों द्वारा दौरा करके ट्रैक की गुणवत्ता की जांच की जा रही है. भविष्य को देखते हुए इस ट्रैक को अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटे के हिसाब से तैयार किया गया है. 29 मई को यहां सीआरएस के द्वारा स्पीड ट्रायल किया जाएगा. बता दें की इस नए दोहरीकरण लाइन पर निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की जांच की जाएगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो सीआरएस द्वारा इस रूट पर यात्री ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी जाएगी.

Last Updated : May 28, 2024, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details