इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही डॉक्टर मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों पर लगे हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतारने के फरमान दिए थे. इसे जारी रखते हुए इंदौर पुलिस लगातार मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करवाने में जुटी हुई है. इंदौर पुलिस ने सोमवार को एक ही दिन में 258 धार्मिक स्थलों से 400 से ज्यादा ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतारकर उनके खिलाफ कार्रवाई की है.
258 धार्मिक स्थलों से निकाले गए लाउडस्पीकर
मध्य प्रदेश में 2023 में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पदभार संभालते ही सबसे पहले अपना आदेश ध्वनि विस्तारक को लेकर निकाला था. इसके तहत मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर की पुलिस को यह फरमान सुनाया था कि धार्मिक स्थलों पर लगे हुए ध्वनि विस्तार यंत्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. फिलहाल तकरीबन 6 से 7 महीने बीत जाने के बाद भी इंदौर पुलिस लगातार मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करवाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने 258 धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को निकालने की कार्रवाई की. जिसमें मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा अन्य जगहें शामिल थी.
उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई