इंदौर।भंवरकुआं थाना पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों से 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. जिसमें से 6 बुलेट, 3 पल्सर और एक एक्टिवा है. बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इंदौर में पिछले कुछ दिनों से बुलेट की चोरी की वारदातों में बढ़ोत्तरी हो रही है. इसी कड़ी में भंवरकुआं पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह को पकड़ा और उनके पास से बड़ी मात्रा में बुलेट वाहन जब्त किए.
चेकिंग अभियान के दौरान एक चोर पकड़ा तो हुआ खुलासा
एसीपी देवेंद्र सिंह बताया कि क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बारीकी से वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस दौरान एक बदमाश को बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल सहित पकड़ा, जिससे जब कागजात के बारे में पूछताछ की गई तो वह दस्तावेज नहीं दे पाया. जब बुलेट के संबंध में जांच की तो वह जनवरी माह में भंवरकुआं क्षेत्र से चोरी की गई थी, जिसके आधार पर बदमाश प्रभु पिता सुखदेव सिंह भाटी निवासी राजस्थान उसे पकड़ा गया. जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने भंवरकुआं सहित आसपास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करना बताया. उसने बताया कि वह अपने साथी कपिल सोनी पिता संतोष सोनी निवासी हरगांव जिला देवास को चोरी के वाहन बेच देता था.