इंदौर।शहर के परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के मुताबिक सूचना मिली थी कि सुगनी देवी कॉलेज ग्राउंड पर कुछ बदमाश बैठकर पेट्रोल पंप पर लूटने की तैयारी कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने अपने नाम सागर टेमरी, सागर चने, विनय कचोरी, शिवा, शुभम और मोनू बताए हैं. तलाशी लेने पर चार बदमाशों के पास से धारदार चाकू मिले हैं. दो बदमाशों के पास से लोहे की रॉड बरामद हुईं.
पेट्रोल पंप बंद होने का इंतजार कर रहे थे बदमाश
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे लोग पेट्रोल पंप के सामने वाले ग्राउंड में बैठकर शराब पी रहे थे और ऐसे व्यक्ति को देख रहे थे जिसके पास मोटी रकम हो, अगर वह नहीं मिलता तो वे पेट्रोल पंप बंद होने तक का इंतजार करते. जब वहां का कैशियर अपना काम खत्म कर निकलता तो उसे लूटने की तैयारी कर रहे थे. पंकज द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. बदमाशों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है.
ALSO READ : |