इंदौर।मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने 5 दिनों में ढाई सौ से अधिक मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ा है. जिनमें से कुछ महिलाएं भी शामिल है. फिलहाल यह कार्रवाई इंदौर के चारों जोन में चलाई गई और सभी आरोपियों को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया.
ड्रग्स तस्करों के खिलाफ पुलिस की मुहिम तेज
इंदौर पुलिस ने शहर को ड्रग्स मुक्त करने के योजना बनाई है. नतीजन पिछले 5 दिनों में पुलिस ने ढाई सौ ड्रग्स तस्करों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. आम जनता पुलिस को फोन लगाकर ड्रग्स पेडलरों की जानकारी दे रही है. ड्रग्स के खिलाफ इंदौर पुलिस ने ऑपरेशन ईगल क्लॉ शुरू किया है. ड्रग्स पेडलरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जनता से मदद मांगते हुए इसके लिए बकायदा हेल्पलाइन नंबर 7049108852 जारी कर हेल्प डेस्क भी बना दिया है.
यहां पढ़ें... |