इंदौर: प्रदेश में भू माफिया की बढ़ती गतिविधियों के चलते स्वच्छ शहर इंदौर में भी 35 से अधिक कॉलोनियों से अतिक्रमण हटाया जाएगा. इसके चलते हजारों रहवासियों को अब अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से जूझना होगा. दरअसल इंदौर नगर निगम ने शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से काटी गई 35 से अधिक कॉलोनियां और उनके कॉलोनाइजर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है
कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर
इंदौर नगर निगम सीमा में अवैध कॉलोनियों की बसाहट के खिलाफ नगर निगम ने मुहिम शुरू की है. जहां निगम ने अवैध रूप से बसाई जा रही करीब 35 से अधिक कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और जल्द ही इन कॉलोनियों में रिमूवल की कार्रवाई की जाएगी.
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने दी जानकारी (ETV Bharat) दरअसल सस्ते प्लॉट के लालच में अन्य राज्यों और शहरों से आने वाले कई परिवार और मध्यमवर्गीय लोग प्राइवेट कॉलोनाइजरों के चंगुल में फंस जाते हैं. ये लोग अपनी जिंदगी भर की जमापूंजी ऐसी कॉलोनी में प्लाट खरीदने के बाद उस पर मकान बनाकर खर्च कर देते हैं. जाहिर है इंदौर में भी ऐसे लोगों की संख्या हजारों में है जो अवैध कॉलोनी में अपना घर बनाकर कई सालों से रह रहे हैं.
'जल्द शुरू होगी रिमूवल की कार्रवाई'
इंदौर में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ नगर निगम की सख्ती लगातार जारी है. नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि "शहर में अवैध कॉलोनियों को बसाने के मामले में अब तक लगभग सभी मामलों में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. जल्दी ही इन अवैध कॉलोनियों पर रिमूवल की कार्रवाई शुरू की जाएगी. यह कार्रवाई उन कॉलोनाइजर्स के खिलाफ होगी, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध कॉलोनियों का निर्माण किया है."