इंदौर में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, 6 फैक्ट्री और भवनों को किया जमींदोज, जानें क्या है मामला - INDORE 6 FACTORIES DEMOLISHED - INDORE 6 FACTORIES DEMOLISHED
इंदौर में शुक्रवार को नगर निगम की टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. विकास कार्य में बाधा बन रही 6 फैक्ट्री और भवनों पर निगम का बुलडोजर चला. इस दौरान पुलिस बल के साथ नगर निगम प्रशासन का अमला मौके पर मौजूद रहा.
इंदौर नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण पर की कार्रवाई (ETV Bharat)
इंदौर: नगर निगम लगातार विकास कार्य के दौरान बाधक बनने वाले अवैध अतिक्रमणों पर कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में एमआर-4 को एमआर-10 से जोड़ने वाली सड़क पर तकरीबन 6 से अधिक फैक्ट्रियां पर इंदौर नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है.
6 फैक्ट्री और भवनों को किया जमींदोज (ETV Bharat)
अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर
इंदौर नगर निगम द्वारा विकास कार्यों में बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है. जहां शहर के सरवटे क्षेत्र से एमआर-10 को जोड़ने वाली एमआर-4 सड़क को लेकर लंबे समय से योजना पर कार्य हो रहा है. मुख्य रूप से भागीरथपुरा क्षेत्र में बने कई मकान और पोलो ग्राउंड इलाके की कई फैक्ट्रियां बाधक बन रही थीं, जिन्हें शुक्रवार की सुबह नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर हटाने की कार्रवाई की है.
अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम द्वारा इस दौरान 6 फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई. निगम की ओर से सभी भवन मालिकों को पहले ही नोटिस दे दिए गए थे. उसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ ही इंदौर नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता भी मौजूद था. साथ ही करवाई के दौरान 3 से 4 जेसीबी मशीन के माध्यम से अवैध अतिक्रमण को इंदौर नगर निगम की टीम ने हटाया है. वहीं नगर निगम की अपर आयुक्त लता अग्रवाल ने कहा कि "आने वाले दिनों में भी इसी तरह की कार्रवाई को अलग-अलग स्थानों पर अंजाम दिया जाएगा.''