मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में 2 मार्च से ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर रोक, चालकों ने दी आंदोलन की चेतावनी, CM को सौंपेंगे चाबी - e rickshaw ban in Indore

इंदौर में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते नगर निगम ने 2 मार्च से नए ई-रिक्शा के पंजीयन पर रोक लगाने का फैसला किया है. वहीं ई-रिक्शा चालकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि फैसला वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन कर सीएम मोहन यादव को चाबियां भेंट करेंगे.

e rickshaw ban in Indore
इंदौर में 2 मार्च से ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर रोक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 12:20 PM IST

इंदौर। देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने को लेकर प्रोत्साहन और सब्सिडी दी जा रही है. वही, देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में ई-रिक्शा चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन और मनमानी करने के कारण ई-रिक्शा की बिक्री के साथ रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई जा रही है. यातायात विभाग ने आगामी 2 मार्च से इंदौर शहर के लिए ई रिक्शा के पंजीयन नहीं करने का फैसला किया है. इसके अलावा शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के कारण ई रिक्शा की जब्ती का अभियान भी शुरू हो गया है.

नोटिस के बावजूद नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

इंदौर शहर में ई-रिक्शा चालकों द्वारा निर्धारित मार्गों पर संचालन नहीं किये जाने, अव्यवस्थित रूप से वाहन संचालन किये जाने, क्षमता से अधिक यात्री बैठाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने से शहर की यातायात व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इस स्थिति के चलते इंदौर में जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा ई रिक्शा चालकों के लिए शहर में 22 रूट निर्धारित किए थे. लेकिन रिक्शा चालकों द्वारा इन रूटों पर रिक्शा चलाने को लेकर नोटिस जारी करने के बाद आखिरकार परिवहन विभाग ने इंदौर में अब ई रिक्शा चालकों को परमिट नहीं देने के साथ उनके पंजीयन और बिक्री पर भी रोक लगाने का फैसला किया है.

2 मार्च से नए ई-रिक्शा के पंजीयन पर रोक

इस मामले को लेकर लिए गए निर्णय के परिपालन में आगामी 2 मार्च से नए ई-रिक्शा के पंजीयन पर रोक लग जायेगी. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया ''2 मार्च 2024 से एक माह पश्चात ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई जाने हेतु इंदौर जिला प्रशासन और सड़क सुरक्षा समिति द्वारा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी इन्दौर को निर्देशित किया गया कि इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जाये. प्रस्ताव के क्रियान्वयन हेतु 2 मार्च 2024 के बाद ई-रिक्शा के नवीन पंजीयन पर रोक लग जायेगी.''

सीएम को चाबियां भेंट करेंगे ई रिक्शा चालक

इस संबंध में यात्री ई रिक्शा डीलर्स की क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर में एक बैठक आयोजित की गई. इसमें उन्हें जानकारी दी गई कि उनके पास ई-रिक्शा का विक्रय हेतु शेष स्टॉक की चैसिस नंबर सहित जानकारी आरटीओ कार्यालय को उपलब्ध कराये. इधर रिक्शा चालकों की मनमानी और सड़क सुरक्षा के चलते ई रिक्शा चालकों के लिए 22 रूट निर्धारित किए थे. लेकिन इन रूटों पर रिक्शा चलाने को लेकर रिक्शा चालकों की असहमति के बाद यह निर्णय लिया गया है. इधर रिक्शा चालकों ने चेतावनी दी है कि यदि इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो वह सामूहिक रूप से हड़ताल पर जाकर मुख्यमंत्री को ई रिक्शा की चाबियां भेंट करेंगे.

Also Read:

ई-रिक्शा वाहनों की चेकिंग का अभियान शुरू

इंदौर शहर में संचालित ई-रिक्शा वाहनों की चेकिंग का विशेष अभियान क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा चलाया जा रहा है. जिसमें इनके फिटनेस, HSRP नम्बर प्लेट, रजिस्ट्रेशन, बीमा, ड्राइवर का लाइसेंस, वाहन में ओवरलोडिंग की जाँच की जा रही है. यात्रियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है. इसी दौरान 5 ई-रिक्शा को जब्त कर कार्यवाही की गई. विगत दिनों में 80 से अधिक ई-रिक्शा पर मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की जा चुकी है, यह कार्यवाही निरन्तर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details