इंदौर : मध्य प्रदेश एटीएस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप गुजरात भेजी जा रही है. इसी सूचना के आधार पर मध्य प्रदेश एटीएस ने इंदौर की एबी रोड से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जब पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो पता चला कि वह हथियारों का पूरा जखीरा अपने साथ लेकर चल रहा था.
तलाशी में निकली बंदूकें और उन्हें बनाने का सामान
खुफिया सूचना के आधार पर एटीएस मध्य प्रदेश की टीम ने धार, बड़वानी ,खरगोन, बुरहानपुर जिले के अवैध हथियार बनाने वाले सक्रिय डेरों पर दबिश दी. इसी दौरान मध्य प्रदेश एटीएस की टीम को बड़ी सफलता मिली और टीम की गिरफ्त में आरोपी नेपाल सिंह आया. आरोपी नेपाल सिंह की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से दो देशी पिस्टल, मैगजीन, 200 से ज्यादा बैरल और शटर नली बरामद की गई हैं. आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में एटीएस की टीम को यह भी बताया कि वह इन सभी हथियारों को गुजरात के सूरत में सप्लाई करने वाला था.