इंदौर: खुड़ैल थाना क्षेत्र के देवगुराडिया बाइपास पर उस समय हड़कंप मच गया. जब चलती कार अचानक धूधू कर जलने लगी. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. आगजनी के दौरान कार में कुछ लोग सवार थे. लोगों ने जैसे-तैसे कार को साइड कर अपनी जान बचाई. इस घटना में किसी के घायल होने की बात सामने नहीं आई है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
लोगों ने कूदकर बचाई जान
पूरा मामला इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के देवगुराडिया का है. देवगुराडिया बाइपास पर चलती कार में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोल बन गई. चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कार सवार लोगों ने जैसे-तैसे कार से कूदकर अपनी जान बचाई. फिलहाल कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. कार में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चला है. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यहां पढ़ें... |