इंदौर :इंदौर में एक नाबालिग लड़की की सोशल मडिया पर एक लड़के से दोस्ती हुई. इसके बाद दोनों गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड बन गए. दोनों के बीच लगातार चैटिंग और फिर वीडियो कॉल होने लगे. दोनों की मुलाकात भी होने लगी. कुछ दिनों बाद लड़के ने लड़की से बात करना बंद कर दिया. ब्रेकअप से दुखी नाबालिग लड़की ने अपने आशिक को मनाने के लिए सारे जतन किए लेकिन हर बार कोशिश नाकाम होती गई. वह हर हाल में बॉयफ्रेंड से मिलने को परेशान थी.
ब्रेकअप से दुखी नाबालिग लड़की, बॉयफ्रेंड के दोस्त ने दिया झांसा, सामूहिक दुष्कर्म - INDORE MINOR GIRL MOLESTED
इंदौर में नाबालिग लड़की को झांसे में लेकर दो युवकों ने दुष्कर्म किया. इस दौरान अश्लील वीडियो भी बना लिए.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 14, 2024, 5:18 PM IST
इसी दौरान जिल लड़के से ब्रेकअप हुआ था, उसके दोस्त ने उस लड़की से संपर्क किया और उसे झांसा दिया कि वह उसके बॉयफ्रेंड से सुलह करा देगा. इसी झांसे में लड़की आ गई और सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हो गई. लड़की द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. ये मामला इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती एक युवक से हुई थी. इसके बाद कुछ दिनों तक दोनों के बीच बातचीत होती रही. लेकिन अचानक युवक ने बातचीत बंद कर दी.
- रीवा में नाना ने किया 4 साल की मासूम से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- नाबालिग लड़की के साथ व्यापारी ने किया दुष्कर्म, पीड़िता को जंगल में छोड़कर फरार
बॉयफ्रेंड के दोस्त के झांसे में आ गई नाबालिग
कुछ दिन बाद नाबालिग लड़की से उसके बॉयफ्रेंड के दोस्त ने बातचीत शुरू कर दी. लड़की को उसने झांसा दिया कि यदि तुम वापस अपने बॉयफ्रेंड से मिलना चाहती हो मेरे बताए स्थान पर आ जाओ. इसके बाद नाबालिग लड़की बताए गए स्थान पर पहुंची. वहां पहुंचने पर लड़की बॉयफ्रेंड के दोस्त के झांसे में आ गई. युवक और उसका साथी उसे लेकर सुनसान इलाके में लेकर पहुंचा और दोनों ने उसका शारीरिक शोषण किया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.