मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर सेंट्रल जेल बना कैदियों का 'अखाड़ा', ऐसे हथियार से किया जानलेवा हमला सुनकर रह जाएंगे दंग - Dispute between prisoners in Jail - DISPUTE BETWEEN PRISONERS IN JAIL

इंदौर के सेंट्रल जेल में बंद कुछ कैदियों के बीच घूरने की बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दो कैदियों ने खाने की चम्मच से एक कैदी पर जानलेवा हमला बोल दिया. इस मामले में पीड़ित कैदी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

DISPUTE BETWEEN PRISONERS IN JAIL
इंदौर सेंट्रल जेल में चम्मच को हथियार बनाकर कैदी पर किया जानलेवा हमला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 4:00 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के बीच विवाद होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. एक बार फिर सेंट्रल जेल से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के बीच जमकर मारपीट हुई और इसके बाद एक कैदी ने अन्य कैदियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवा दिया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इंदौर सेंट्रल जेल में चम्मच को हथियार बनाकर कैदी पर किया जानलेवा हमला (Etv Bharat)

दो कैदियों ने एक कैदी पर किया जानलेवा हमला

ये पूरा मामला इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल में बंद एक आजीवन कारावास के बंदी राजकुमार पर अड़ी बाजी के मामले में बंद मोनू और शुभम ने हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस बात की जानकारी जब सेंट्रल जेल प्रबंधन को लगी तो जेल प्रबंधन के प्रहरी राजेंद्र ने पूरे मामले की जानकारी एमजी रोड पुलिस को दी. वहीं, एम जी रोड पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी मोनू और शुभम के खिलाफ मारपीट सहित जानलेवा हमले का एक प्रकरण दर्ज कर लिया है और पूरे मामले में प्रकरण दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

एमपी की जेलों में 120 से ज्यादा बच्चों का बीत रहा बचपन, महिला कैदियों के साथ रहने को हैं मजबूर

जेल के अंदर 'पैसों का खेला', परिजनों से मिलने के नाम पर 50 हजार की डिमांड, कम पैसे देने पर मारपीट

आरोपियों ने चम्मच को बनाया हथियार

वहीं, प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि आरोपियों में जेल के अंदर ही एक दूसरे को घूरने की बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद इस पूरे घटनाक्रम को बदमाश मोनू और शुभम ने जेल के अंदर ही अंजाम दे दिया. घटना के दौरान मोनू और शुभम ने अपने पास मौजूद खाने की चम्मच को हथियार का रूप दिया और उसी के माध्यम से बंदी राजकुमार पर हमला कर दिया. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अब आने वाले दिनों में सेंट्रल जेल के अंदर पुलिस और जेल प्रबंधन के द्वारा अचानक सर्चिंग अभियान भी चलाया जा सकता है.

एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि ''बीते दिन ये घटना सामने आई थी, जेल प्रहरी के माध्यम से थाने में एक तहरीर भेजी गई थी. जिस पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जेल में बंद कैदी राजकुमार पर अन्य कैदी मोनू और शुभम ने किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया था. इस मामले में सारे साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details